
AIIMS Admission Process 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देश का नंबर वन मेडिकल कॉलेज है. मेडिकल का हर स्टूडेंट इस संस्थान में एडमिशन लेने का ख्वाब देखता है, लेकिन इसके लिए दिन रात एक करके कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए आपके पास नीट का स्कोरकार्ड होना चाहिए वो भी टॉप रैंक के साथ. नीट परीक्षा में हाई स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स को ही इस कॉलेज में दाखिला मिलता है. कॉलेज सीट के हिसाब ने कटऑफ निकालता है, अगर आपका स्कोर कटऑफ के अंदर है तो आप एम्स में एडमिशन ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसका प्रोसेस क्या है.
काउंसलिंग प्रक्रिया में लेना होगा भाग
नीट यूजी 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं, इस साल करीबन 67 ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके 720 में से 720 अंक आए हैं. पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल हाई स्कोर पाने वाले दावेदार ज्यादा हैं. कटऑफ के अनुसार, अगर कॉलेज के पास इतनी सीट हुईं तो यह सभी कैंडिडेट्स एम्स में एडमिशन पा सकते हैं. हालांकि, अंत में यह कैंडिडेट की च्वॉइस पर भी निर्भर करता है. नीट रिजल्ट जारी कर दिया गया है, अब एनटीए कैंडिडेट्स की काउंसलिंग का आयोजन करेगा, जिसमें स्टूडेंट को कॉलेज चुनना होगा.
सीट मिलने पर जमा करें फीस और डॉक्यूमेंट्स
काउंसलिंग प्रोसेस में एम्स की कटऑफ और उनके नीट स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है. इस प्रोसेस में जिस कैंडिडेट्स को एम्स की सीट अलॉट हो जाती है. उसे तुरंत फीस और डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते हैं. काउंसलिंग के दौरान एनटीए एडमिट कार्ड, नीट का स्कोरकार्ड, पहचान प्रमाण और पांच पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना जरूरी है. इसके बाद एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के लिए कैंडिडेट को एम्स में रिपोर्ट करना होगा.
कॉलेज में कराना होगा मेडिकल
डॉक्यूमेंट्स और फीस जमा करने के बाद कैंडिडेट का मेडिकल फिटनेस टेस्ट होता है. मेडिकल फिटनेस की घोषणा पर, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक के लिए अपेक्षित शुल्क जमा करना होगा. शुल्क जमा करने के तुरंत बाद छात्रावास आवास का आवंटित किया जाएगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक साइट देख सकेंगे.