Advertisement

NEET UG 2022: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जल्द, यहां देखें देश के बेस्ट मेडिकल और डेंटल कॉलेज

NEET UG Admission, Top 10 Medical & Dental Colleges List 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने वाला है. MCC ने एक नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि काउंसलिंग अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में शुरू हो सकती है. शेड्यूल जारी होने से पहले देखें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज.

NEET UG Admission, Counselling 2022 (Image Source: freepik.com) NEET UG Admission, Counselling 2022 (Image Source: freepik.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

NEET UG Counselling 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी के नतीजे  07 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था. नीट यूजी 2022 में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को अब अंडरग्रेजुएट मेजिकल कोर्सेज में एडमिशन (College Admsission) का इंतजार है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी करने वाला है. उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकेंगे.

Advertisement

कब शुरू होगी  NEET UG AIQ Counselling?
MCC ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि काउंसलिंग अक्‍टूबर के पहले सप्‍ताह में शुरू हो सकती है. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में शनिवार, 01 अक्टूबर 2022 से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है. हालांकि, एमसीसी ने अभी तक काउंसलिंग शुरू होने तारीख से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए उपस्थित होना होगा. सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट जारी होने के बाद अलॉटेड मेडिकल/डेंटल कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवारों को ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है. एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले देखें देश के बेस्ट मेडिकल और डेंटल कॉलेज कौन से हैं? यह लिस्ट NIRF 2022 रैंकिंग द्वारा जारी की गई थी.

Advertisement

टॉप 10 मेडिकल कॉलेज लिस्ट 2022

रैंक संस्थान का नाम स्कोर
1 रैंक AIIMS, दिल्ली  91.60
2 रैंक  पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़  79.00
3 रैंक क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर 72.84
4 रैंक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलोर 71.56
5 रैंक  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी  68.12
6 रैंक जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी 67.64
7 रैंक संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ 67.18
8 रैंक अमृता विश्वास विद्यापीठम, कोयंबटूर 66.49
9 रैंक श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम  65.17
10 रैंक कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल 63.89

टॉप 10 डेंटल कॉलेज लिस्ट 2022

रैंक संस्थान का नाम स्कोर
1 रैंक सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई 82.30
2 रैंक मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल, उडुपी 77.28
3 रैंक डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे 76.67
4 रैंक मौलाना आजाद दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान, दिल्ली 70.48
5 रैंक किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 69.13
6 रैंक एबी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, मंगलुरु 68.38
7 रैंक मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर 67.48
8 रैंक एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई 66.12
9 रैंक सरकार डेंटल कॉलेज, नागपुर 64.20
10 रैंक शिक्षा `ओ` अनुसंधान, भुवनेश्वर 62.13

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement