Advertisement

NEET 2023: भारतीय मूल के विदेशी छात्रों को बड़ी राहत, नीट यूजी पात्रता मानदंड में हुआ ये बदलाव

NEET UG eligibility criteria revised: पिछले कुछ सालों में ओसीआई कैटेगरी के छात्रों की संख्या 1 हजार से भी कम रही है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय मेडिकल कॉलेजों में ओसीआई कैटगरी के छात्रों की संख्या बढ़ सकती है. एनटीए ने संशोधित पात्रता मापदंड का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर जारी किया है.

भारतीय मूल के विदेशी छात्रों के लिए नीट यूजी पात्रता मानदंड में संशोधन (फोटो सोर्स- freepik.com) भारतीय मूल के विदेशी छात्रों के लिए नीट यूजी पात्रता मानदंड में संशोधन (फोटो सोर्स- freepik.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

NEET UG 2023 Big Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंडियन नेशनल्स, NRIs, भारत के विदेशी नागरिक (OCI) और भारतीय मूल के लोगों (PIO) के लिए नीट यूजी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बदलाव किया है. एनटीए ने संशोधित पात्रता मापदंड का नोटिस एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in पर जारी किया है.

मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2023 पात्रता मानदंड में किए गए संशोधन के अनुसार, विदेशी नागरिक, भारतीय नागरिक, एनआरआई, भारत के विदेशी नागरिक (OCI), और भारतीय मूल के लोग (PIO) सभी चिकित्सा, दंत चिकित्सा, आयुर्वेदिक, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथिक संस्थानों में मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

भारतीय मूल के विदेशी छात्रों को बड़ी राहत
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, नीट-यूजी, 2023 के पूर्व में जारी इनफॉरमेशन-ब्रोशर क्लॉज 5.2.2 के अनुसार ओसीआई-कैटेगरी के छात्रों को विदेशी माना जाता था और उनको एनआरआई सीटों पर ही एडमिशन दिया जाता था. किसी भी कैटेगरी की इंडियन नेशनल सीट्स पर ओसीआई-कैटेगरी के छात्र प्रवेश के पात्र नहीं थे, लेकिन W.P(C) 891/2021 में सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 03.02.2023 के फैसले के बाद ओसीआई कैटेगरी के छात्रों को नियमानुसार इंडियन नेशनल सीट्स पर प्रवेश का पात्र घोषित किया गया है और इनफॉरमेशन बुलेटिन के इस भाग का संशोधन भी जारी कर दिया गया है. होम्योपैथी कॉलेज संबंधित राज्य सरकारों, संस्थानों और भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों और विनियमों के अधीन हैं.

यहां देखें एनटीए का नोटिफिकेशन-

ओसीआई कैटगरी के छात्रों की संख्या बढ़ेगी
बता दें कि पिछले कुछ सालों में ओसीआई कैटेगरी के छात्रों की संख्या 1 हजार से भी कम रही है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय मेडिकल कॉलेजों में ओसीआई कैटगरी के छात्रों की संख्या बढ़ सकती है. साल 2019 में ओसीआई कैटेगरी के छात्रों की संख्या 675, 2020 में 732, 2021 में 564 और 2022 में 647 थी.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement