Advertisement

NEET 2021 Notification: NTA ने जारी किया रिवाइज्‍ड नोटिफिकेशन, यहां करें डाउनलोड

NTA NEET 2021 Revised Notification: भारत सरकार द्वारा सेंट्रल पूल के लिए अखिल भारतीय कोटा की 15% अंडरग्रेजुएट (UG)सीटों (MBBS/BDS) पर 27% OBC आरक्षण (नॉन-क्रीमी लेयर) और 10% EwS आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया है. यह आरक्षण वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रभावी होगा.

NEET 2021 Notice: NEET 2021 Notice:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

NTA NEET 2021 Revised Notification: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) के लिए एक संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सेट्रल पूल की सभी मेडिकल सीटों में 27 प्रतिशत OBC और 10 प्रतिशत EWS आरक्षण शामिल है. बता दें कि AIIMS, JIPMER और PGIMER जैसे केंद्रीय संस्थानों में पहले से ही OBC आरक्षण था मगर राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटे की सीटें नहीं थीं.

Advertisement

अब से AIQ सीटों पर इतना होगा आरक्षण:
SC: 15 प्रतिशत
ST: 7.5 प्रतिशत
OBC(नॉन-क्रीमी लेयर): 27 प्रतिशत
EWS: 10 प्रतिशत
PwD: 5 प्रतिशत

NTA के अनुसार, "भारत सरकार द्वारा सेंट्रल पूल के लिए अखिल भारतीय कोटा की 15% अंडरग्रेजुएट (UG)सीटों (MBBS/BDS) पर 27% OBC आरक्षण (नॉन-क्रीमी लेयर) और 10% EwS आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया गया है. यह आरक्षण वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 से प्रभावी होगा." पूरी जानकारी उम्‍मीदवार जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement