Advertisement

NEET UG 2022 Application: नीट यूजी के लिए कर रहे हैं अप्‍लाई? जरूर देखें ये जानकारियां

NTA NEET 2022 Application: नीट यूजी के लिए आवेदन 06 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और 06 मई तक जारी रहेंगे. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वह एप्लीकेशन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को यहां आसानी से समझ लें.

NEET UG 2022 Application: NEET UG 2022 Application:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • आवेदन 06 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं
  • 06 मई तक कर सकते हैं अप्‍लाई

NEET UG 2022 Application: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET 2022) जुलाई सेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन 06 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और 06 मई तक जारी रहेंगे. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वह एप्लीकेशन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को यहां आसानी से समझ लें.

Advertisement

Step 1: सबसे पहले छात्रों को अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे New Registration के लिंक पर जाना होगा और अपनी जानकारी दर्ज कर सब्मिट करनी होगी. इसके बाद एक एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा. उम्‍मीदवार अपना वही मोबाइल नंबर और ईमेल रजिस्‍ट्रेशन के लिए दर्ज करें, जो पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान चालू रहे. उम्‍मीदवारों को खुद से एक 3D सिक्‍योर पासवर्ड भी बनाना होगा. रजिस्‍ट्रेशन और पासवर्ड को अपने पास जरूर सेव कर लें.

Step 2: दूसरे स्‍टेप में अपना फॉर्म भरना होगा. नाम, पता समेत अन्‍य जानकारियां दर्ज करने के बाद उम्‍मीदवारों को अपने स्‍कैन किए हुए डॉक्‍यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. एक पासपोर्ट की फोटो, स्‍कैन किए हुए हस्‍ताक्षर के अलावा दोनो हाथों की सभी अंगुलियों और अंगूठे के निशान को भी स्‍कैन कर अपलोड करना होगा. नोटिस में यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि अपलोड किए गए फोटो, साइन या अंगूठे के निशानों में करेक्‍शन का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की स्‍कैन कॉपी और कैटेगरी सर्टिफिकेट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी.

Advertisement

Step 3: आखिरी स्‍टेप फीस जमा करने का है. जनरल कैटेगरी के लिए फीस 1600 रुपये, OBC/EWS के लिए 1500 रुपये और अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के लिए फीस 900 रुपये है. बैंक द्वारा अतिरिक्‍त सर्विस चार्ज भी लिया जाएगा. उम्‍मीदवार ऑनलाइन मोड में अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ UPI/ नेट बैंकिंग आदि से फीस का पेमेंट कर पाएंगे. 

अप्‍लाई करने से पहले उम्‍मीदवार अपने सभी डॉक्‍यूमेंट्स तैयार कर लें. स्‍कैन कॉपीज़ अपलोड करने से पहले ये चेक कर लें कि ये सही फॉर्मेट में और निर्धारित साइज़ में हों. इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के साथ-साथ एप्लिकेशन पेज पर मौजूद हैं. उम्‍मीदवार नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अभी अप्‍लाई कर सकते हैं.

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement