Advertisement

NEET UG Re-Exam 2022: नीट यूजी रीएग्‍जाम की डेट घोषित, यहां देखें पूरी जानकारी

NEET UG Re-Exam 2022: नीट अंडरग्रेजुएट री-एग्‍जाम का आयोजन 04 सितंबर को किया जाना है. 17 जुलाई को आयोजित हुई NEET परीक्षा में कुछ एग्‍जाम सेंटर्स पर तलाशी के नाम पर छात्राओं के इनरवियर उतरवा लिए गए थे. छात्रों की शिकायत को ध्‍यान में रखते हुए ही NTA ने नीट यूजी रीएग्‍जाम की घोषणा की है.

NEET UG Re-Exam 2022: NEET UG Re-Exam 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इसी सप्‍ताह नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET UG 2022) के लिए री-एग्‍जाम आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. बता दें कि 17 जुलाई को आयोजित हुई NEET परीक्षा में कुछ एग्‍जाम सेंटर्स पर तलाशी के नाम पर छात्राओं के इनरवियर उतरवा लिए गए थे. छात्रों की शिकायत को ध्‍यान में रखते हुए ही NTA ने नीट यूजी रीएग्‍जाम की घोषणा की है. प्रभावित छात्राओं को ईमेल पर इसकी जानकारी भेज दी गई है. 

Advertisement

बता दें कि री-एग्‍जाम का आयोजन 04 सितंबर को किया जाना है. जिन छात्राओं ने प्रभावित एग्‍जाम सेंटर्स पर परीक्षा दी है वे रीएग्‍जाम में शामिल हो सकती हैं. जो कैंडिडेट्स रीएग्‍जाम में शामिल होने के पात्र हैं, उन्‍हें इसकी जानकारी उनके रजिस्‍टर्ड ईमेल पर भेज दी गई है. 

जारी नोटिस में NTA ने कहा है, "एनटीए ने प्रभावित छात्रों को 04 सितंबर को कोल्लम में NEET के लिए फिर से उपस्थित होने की अनुमति दी है. कोल्लम के अलावा, राजस्थान में दो, मध्य प्रदेश में दो और उत्तर प्रदेश में एक एग्‍जाम सेंटर पर प्रभावित उम्मीदवारों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी."

बता दें कि पूरे देश और बाहर के एग्‍जाम सेंटर्स पर NEET 2022 परीक्षा 17 अगस्‍त को आयोजित की गई थी. NTA ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की 30 अगस्‍त को जारी की जाएगी जिसपर उम्‍मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका मिलेगा. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की रिलीज़ की जाएगी. एग्‍जाम के रिजल्‍ट 07 सितंबर को जारी होंगे. किसी भी अन्‍य अपडेट के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement