
Delhi School Nursery Admission 2023-24: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी क्लास के एडमिशन 2023 जारी हैं. पैरेंट्स को अब प्राइवेट स्कूलों में सभी एंट्री लेवल क्लासेस की डिटेल्स और खाली सीटों की जानकारी का इंतजार है. शिक्षा निदेशालय (DoE) ने 1 दिसंबर को प्राइवेट स्कूलों के लिए दिल्ली स्कूल एडमिशन प्रक्रिया शुरू की थी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 दिसंबर तक चलेगी.
दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2023 1800 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों के लिए आयोजित किया जा रहा है और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 दिसंबर को बंद होने वाली है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने पिछले महीने एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें दिल्ली स्कूल में एडमिशन की तारीखें बताई गई थीं. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 शैक्षणिक सत्र के लिए दिल्ली स्कूल नर्सरी एडमिशन सीटें शुक्रवार तक घोषित होने की उम्मीद है.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, एडमिशन के लिए चुने गए छात्रों की पहली लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 20 जनवरी को और दूसरी लिस्ट 6 फरवरी, 2023 को जारी की जाएगी. एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 25 रुपये की गैर-वापसी योग्य राशि ली जा सकती है. माता-पिता द्वारा स्कूल प्रॉस्पेक्टस की खरीद वैकल्पिक होगी.
बता दें कि दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और वंचित समूहों और विकलांग बच्चों के छात्रों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित करनी होंगी. स्कूलों में एडमिशन के अलग-अलग मानदंड हैं. निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों ने एडमिशन के लिए अपना मानदंड पहले ही अपलोड कर दिया है. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स स्कूलों की संबंधित वेबसाइटों पर दिल्ली स्कूल नर्सरी एडमिशन क्राइटेरिया चेक कर सकते हैं.