Advertisement

Nursery Admission 2025: दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी, KG और कक्षा 1 के लिए दाखिले शुरू, नोट करें जरूरी डेट्स

Delhi Nursery KG Class 1 Admission 2025: जो पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन सर्वोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं, उन्हें अपना निवास प्रमाण पत्र, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

Nursery Admission 2025: सर्वोदय विद्यालय में नर्सरी, KG और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक चलेगी, यह प्रक्रिया केवल दिल्ली के निवासियों के लिए खुली है.

जो पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन सर्वोदय विद्यालय में कराना चाहते हैं, उन्हें अपना निवास प्रमाण पत्र, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे.

Advertisement

इन तारीखों का ध्यान रखें
आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 है. 18 मार्च को स्कूल अपने नोटिस बोर्ड पर उन आवेदनों की सूची चिपकाएगा जिनमें कोई गलती रह गई है और 19 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म में गलती को सुधारने का मौका दिया जाएगा. एडमिशन के लिए कम्प्यूटरीज ड्रॉ 20 मार्च को आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 21 मार्च को चयनित छात्रों की फाइनल लिस्ट स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी.

स्कूल प्रिंसिपल्स को भेजी गई डिटेल्ड गाइडलाइंस
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली (DoE) ने सुचारू और पारदर्शी दाखिला प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल्स को डिटेल्ड गाइडलाइंस जारी किए हैं. अभिभावक स्कूल के समय में स्कूल के प्रधानाचार्य से या स्कूल के सुरक्षा गार्ड से एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, अभिभावकों को प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

शिक्षा निदेशालय ने इस बात पर जोर दिया है कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह कम्प्यूटरीज और ट्रांसपेरेंट रहे. पेरेंट्स को सलाह दी गई है कि वे दलालों या प्रवेश प्रक्रिया को प्रभावित करने का दावा करने वाले व्यक्तियों के झांसे में न आएं. शिक्षा निदेशालय ने धोखाधड़ी के खिलाफ चेतावनी दी है और अभिभावकों से किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑफर की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है.

बता दें कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के लिए, नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी (सीडब्ल्यूएसएन) के छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही समाप्त हो चुकी है. इन श्रेणियों के लिए कम्प्यूटरीज ड्रॉ 5 मार्च को आयोजित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement