
IP University PhD program in Sports Injury: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Gobind Singh Indraprastha University) स्पोर्ट्स इंजरी में पीएचडी प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. नए सत्र से इस कोर्स में एडमिशन शुरू हो जाएंगे. वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर से पीएचडी पूरी होगी. जीजीएसआइयू की अप्रैल में आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के जरिये इसमें एडमिशन होगा. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 मार्च तक चलेगी.
जानिए कौन कर सकता है आवेदन?
देश की राजधानी दिल्ली में यह स्पोर्ट्स इंजरी में पीएचडी का पहला कार्यक्रम है. इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज के डीन प्रो. यतीश अग्रवाल ने बताया कि एमएस ऑर्थोपैडिक्स के स्टूडेंट इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिन्होंने स्पोर्ट्स इंजरी में एमए किया है, वे ही आवेदन कर पाएंगे. इसमें प्रवेश के लिए एमएस, एमए में 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है.
27 अप्रैल से शुरू होंगे एंट्रेंस एग्जाम
शुरुआत में कार्यक्रम में तीन सीटें रखी गई हैं. यह शोध का नया विषय है, इसमें करियर की काफी संभावनाएं हैं. जो सरकारी सेवाओं में हैं, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन किए जा सकते हैं. इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से 14 मई तक आयोजित होगी. नेट क्वालिफाई कर चुके अभ्यर्थी या जिन्हें परीक्षा से छूट है, वे सभी 15 अप्रैल तक डीन कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा करा सकते हैं.
पीएचडी के लिए 57 हजार रुपये फीस
नए पीएचडी कार्यक्रम के लिए अलग से फीस का कोई प्रविधान नहीं किया गया है, जो सभी कार्यक्रमों के लिए फीस है, वही इसके लिए भी रहेगी. फिलहाल 57 हजार रुपये फीस पीएचडी के लिए ली जा रही है. पीएचडी कार्यक्रम के लिए वर्धमान महावीर मेडिकल कालेज के स्पोर्ट्स इंजरी विभाग के डायरेक्टर प्रोफेसर देवेंदर सिंह को गाइड नियुक्त किया गया है.
प्रो. सिंह ने कहा, नेशनल स्कूल एग्जामिनेशन स्पोर्ट्स मेडिसिन में कोर्स कराता है. स्पोर्ट्स इंजरी में पीएचडी का यह अपने तरह का पहला कार्यक्रम है. इसमें लिगामेंट और दूसरी समस्याओं से संबंधित विषयों पर स्पेशलाइजेशन कराया जाएगा. यह एक नया कार्यक्रम है और सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र में करियर बनाने में इसका फायदा छात्रों को मिलेगा.