Advertisement

GATE 2022: क्‍या स्‍थगित होगी गेट परीक्षा? IIT खड्गपुर ने दिया ये जवाब

#PostponeGATE2022: कुछ समय से एक पुराना नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है उम्मीदवारों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. जारी महामारी की स्थिति के कारण, एग्‍जाम डेट्स को बदल दिया गया है. बता दें कि यह नोटिस पुराना है परीक्षा स्‍थगित करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुआ है.

GATE 2022: GATE 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • परीक्षा 5 से 13 फरवरी तक आयोजित होनी है
  • एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं

GATE 2022: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2022) के स्‍थगित होने के कयास काफी समय से लग रहे हैं. शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 05, 06, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जानी है. कुछ समय से एक पुराना नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है उम्मीदवारों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. जारी महामारी की स्थिति के कारण, एग्‍जाम डेट्स को बदल दिया गया है. बता दें कि यह नोटिस पुराना है परीक्षा स्‍थगित करने को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुआ है.

Advertisement

IIT खड़गपुर ने किया स्‍पष्‍ट
इस मामले पर IIT खड़गपुर ने कहा, "नहीं, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) स्थगित नहीं है. कम से कम अब तक तो नहीं. परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी."

क्यों वायरल हुआ पुराना नोटिफिकेशन?
यह पुराना नोटिस तब वायरल हुई जब GATE के उम्मीदवार देश भर में Covid-19 में स्पाइक के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे. GATE 2022 परीक्षा स्थगित करने के लिए 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर भी किए थे.

लंबे समय से परीक्षा स्‍थगित करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर भी छात्र आवाज़ उठा रहे थे. IIT खड़गपुर की तरफ से अभी तक एग्‍जाम स्‍थगित करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. ऐसी कोई भी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement