Advertisement

KVS admission: केंद्रीय विद्यालय की पहली लिस्ट 23 जून को, देखें पूरा शेड्यूल

KVS admission: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से केंद्रीय विद्यालय में दाख‍िले के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 23 जून को पहली लिस्ट आएगी. खबर में आप पूरा शेड्यूल देख सकते हैं...

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

KVS  admission: केंद्रीय विद्यालय की सत्र 2021 की दाख‍िला प्रक्र‍िया मार्च के आख‍िरी सप्ताह में शुरू हो गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडमिशन लिस्ट स्थग‍ित कर दी गई थीं. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. संगठन ने बुधवार को र‍िवाइज्ड शेड्यूल भी जारी कर दिया है. 

रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार सभी पंजीकृत विद्यार्थ‍ियों की चयन‍ित एवं प्रतीक्षा सूची यानी पहली लिस्ट 23 जून 2021 दिन बुधवार को जारी की जाएगी. वहीं सेकेंड लिस्ट 30 जून को जारी होगी. दूसरी लिस्ट बची हुई सीटों के लिए जारी होगी. वहीं तीसरी लिस्ट 5 जुलाई 2021 को जारी होगी, इनमें दूसरी लिस्ट के बाद बची सीटें भरी जाएंगी. 

Advertisement

सेवा श्रेणी वरीयता क्रम में च‍यनित विद्यार्थ‍ियों की सूची का प्रदर्शन एवं प्रवेश यदि आरक्ष‍ित वर्ग की सीटों को सुरक्ष‍ित रखते हुए सीटें बची हैं तो उनके लिए दो जुलाई 2021 को लिस्ट जारी होगी. इसके अलावा श‍िक्षा के अधिकार के अंतर्गत एवं अनुसूच‍ित जाति व जन‍जातीय, अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रवेश हुए दूसरी अध‍िसूचना (class 1) यदि पर्याप्त आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं तो उस शर्त पर उनका 8 जुलाई 2021 को नोट‍िफिकेशन जारी होगा.  

इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्र‍िया 8 से 12 जुलाइ तक जारी रहेगी. इसके बाद लिस्ट का डिस्प्ले व एड‍मिशन 13 से 16 जुलाई के बीच होगा. वहीं दूसरी कक्षा और आगे की कक्षाओं के लिए अगर अभी जहां सीट डिक्लेयर नहीं हुई वहां 24 जून को शाम चार बजे लिस्ट जारी होगी. इनका प्रवेश 25 से 30 जून के बीच होगा. 

Advertisement
Revised schedule of KVS admission
Revised schedule of KVS admission

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 11 को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथ‍ि 31 अगस्त 2021 है. कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीकरण कक्षा 10 के पर‍िणाम आने के दस दिनों के भीतर शुरू होगा. इसके बाद प्रवेश सूची यानी कि लिस्ट रिजल्ट आने के 20 दिनों के भीतर जारी होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement