Advertisement

UGC: यूजी, पीजी में साइबर सिक्योरिटी कोर्स अनिवार्य, जानिए कैसे होगी पढ़ाई

अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) के छात्रों को साइबर सिक्योरिटी कोर्स के माध्यम से पासवर्ड कैसे सुरक्षित रखें, फोन एप्लीकेशंस को कैसे मैनेज करें, डिजिटल पेमेंट्स सिक्योरिटी व कैसे बचें, साइब अटैक क्या है और कैसे बचें आदि सिखाय जाएगा. इस कोर्स की अवधि कुल 75 घंटे की होगी.

Representational Image Representational Image
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लेवल पर साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) की पढ़ाई अनिवार्य करने जा रहा है. यूजीसी कमेटी ने कोर्स का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है जिसमें यूजी, पीजी के छात्रों को इस पूरे कोर्स  के लिए कुल 75 घंटे पढ़ाया जाएगा. थ्योरी 45 घंटे की होगी जबकि प्रैक्टिकल 30 घंटे का होगा. 6 अक्टूबर को साइबर जागरुकता दिवस 2022 के मौके पर आयोजित एक वेबिनार में यूजीसी अध्यक्ष, प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने इसकी घोषणा की.

Advertisement

इस अवसर पर बोलते हुए, यूजीजी अध्यक्ष ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम का मकसद अधिक जागरूक, उत्तरदायी और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाना है, जिससे समग्र रूप से हेल्थी साइबर सिक्योरिटी पोजर और इकोसिस्टम तैयार करना है. उन्होंने आगे कहा कि यूजी और पीजी लेवल पर इस कोर्स क्लास के लिए, उच्च शिक्षा संस्थान (एचईआई) साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर, आईटी की क्वालीफाईड फैकल्टी या एक्सपर्ट्स लेक्चर, प्रैक्टिकल्स और ट्यूटोरियल आयोजित कर सकते हैं.

छात्रों के लिए साइबर सिक्योरिटी जरूरी क्यों?

  • साइबर सुरक्षा और खतरे को समझने के लिए.
  • छात्रों को टेक्निकल नॉलेज और सुरक्षा के लिए जरूरी स्किल से लैस करने के लिए.
  • साइबर खतरों से बचाने के लिए.
  • इसका मकसद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आयामों से बचाव के लिए छात्रों में ऐसे स्किल डेवलेप करना है जिससे वे प्लान कर सकें, उसे लागू और मॉनिटर कर सकें.
  • साइबर सिक्योरिटी के अधिकार, नियामक, कानूनी, आर्थिक, पर्यावरण, सामाजिक और नैतिक संदर्भ समझाने के लिए.
  • ऑनलाइन सोशल मीडिया नेटवर्क का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना सिखाने के लिए.
  • साइबर क्राइम और उसके प्रभाव को समझने के लिए.
  • और वैश्विक और सामाजिक संदर्भ में समाधान के साथ खतरे.

प्रैक्टिकल और थ्योरी में क्या सिखाया जाएगा?

Advertisement

साइबर सिक्योरिटी कोर्स के माध्यम से छात्रों को पासवर्ड कैसे सुरक्षित रखें, फोन एप्लीकेशंस को कैसे मैनेज करें, डिजिटल पेमेंट्स सिक्योरिटी व कैसे बचें, साइब अटैक क्या है और कैसे बचें, अपने वाईफाई को दूसरों से कैसे सुरक्षित रखें, साइबर कानून, सोशल मीडिया सिक्योरिटी, ई कॉमर्स और डिजिटल भुगतान आदि सिखाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement