Advertisement

Law Colleges India: 10 हजार रुपये से कम में करें पूरा कोर्स, ये हैं देश के टॉप 10 सबसे कम फीस वाले लॉ कॉलेज

Low Fees Top 10 Colleges: अगर आप 12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं देश के टॉप 10 कम फीस वाले लॉ कॉलेजों की लिस्ट. जहां आप सस्ते में पूरा कोर्स कर सकते हैं.

Top 10 Law Colleges with low fees Top 10 Law Colleges with low fees
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • सर्वे के बाद जारी हुई बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट
  • टॉप पर फैकल्टी ऑफ लॉ, BHU

Top 10 Law Colleges With Low Fees, India Today Survey Report: लगभग सभी राज्यों के बोर्ड के रिजल्ट आ गए हैं. 12वीं के नतीजे आते ही एडमिशन को लेकर स्टूडेंट्स समेत माता-पिता की टेंशन बढ़ती है. बोर्ड रिजल्ट में पास होने के बाद अब स्टूडेंट्स कॉलेजों का रुख कर रहे हैं. कई परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से ऐसे कॉलेजों को ढूंढते हैं, जहां पर पढ़ाई से कोई समझौता नहीं करना पड़े, लेकिन फीस अन्य कॉलेजों की तुलना में कम हो. यहां हम आपको कम फीस वाले देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

अगर आप 12वीं के बाद कानून की पढ़ाई में दिलचस्पी रखते हैं, तो ऐसे कई अच्छे कॉलेज हैं जहां आप कम फीस में पूरा कोर्स पूरा कर सकते हैं. इंडिया टुडे मैगजीन और एमडीआरए द्वारा किए गए एक सर्वे में लॉ के ऐसे विभिन्न कॉलेजों के बारे में जानकारी दी गई है, जिनकी फीस भारत में सबसे कम है. साथ ही, ये कॉलेज पढ़ाई के मामले में बेहतरीन हैं. इनमें पढ़कर स्टूडेंट्स अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं.

इंडिया टुडे मैगजीन और एमडीआरए द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक, कम फीस वाले अच्छे कॉलेज की लिस्ट में टॉप पर वाराणसी में स्थित फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है. जहां 10 हजार रुपये से भी कम में यानी  9,916 रुपये में आप पूरा कोर्स पूरा कर सकते हैं. 

Advertisement
टॉप 10 सबसे कम फीस वाले लॉ कॉलेज
रैंक 2022 कॉलेज शहर पूरी अवधि की कोर्स फीस
1 फैकल्टी ऑफ लॉ, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी  9,916 
2 अहमदनगर जिला मराठा विद्या प्रसारक समाज न्यू लॉ कॉलेज अहमदनगर  12,000 
3 माणिकचंद पहाडे लॉ कॉलेज औरंगाबाद 13,965
4 किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज मुंबई  20,650
5 फैकल्टी ऑफ लॉ जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली 52,000
6 सेंट विल्फ्रेड्स कॉलेज ऑफ लॉ जयपुर 58,500
7 के.एल.ई सोसाइटी' ज का एस.ए मानवी लॉ कॉलेज गडग 63,132
8 साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज कोलकाता 64,400
9 फैकल्टी ऑफ लॉ, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  अलीगढ़ 70,900
10 श्री गिरराज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ एंड प्रोफेशनल स्टडीज मथुरा 75,000

इससे पहले एक ऐसे ही सर्वे में आर्ट्स स्ट्रीम के देश के सबसे कम फीस वाले कॉलेजों के बारे में आपको जानकारी दी गई थी. इस लिस्ट में रानी अन्ना गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, तिरुनेलवेली, तमिलनाडु ने बाजी मारी थी. यहां की फीस पूरे कोर्स की सिर्फ 3200 रुपये है.

कहां पढ़ाई करना चाहते हैं आप, हमें बताइए

 

बता दें कि देश के टॉप-10 कॉलेजों की लिस्ट इंडिया टुडे मैगजीन में प्रकाशित हुई है. इस लिस्ट को इंडिया टुडे और एमडीआरए के सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है. देशभर के संस्थानों को इनटेक क्वालिटी, गवर्नेंस, एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट जैसे कई स्टैंडर्ड्स पर परखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement