Advertisement

NEP: इग्नू ने शुरू किए चार वर्षीय 19 कोर्स, मल्टीपल एंट्री-एग्जिट समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

IGNOU FYUP Courses: इग्नू में FYUP को नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लागू किया गया है. FYUP के तहत छात्रों को फर्स्ट ईयर के बाद सर्टिफिकेट, सेकेंड ईयर के बाद एक डिप्लोमा, थर्ड ईयर पूरा होने पर एक बैचलर डिग्री और पूरे चार साल का कोर्स पूरा करने के बाद एक ऑनर्स की डिग्री मिलेगी. इसके बाद छात्र एक साल में ही अपनी पीजी डिग्री कंप्लीट कर सकते हैं.

इग्नू ने लॉन्च किए चार वर्षीय कोर्स, 31 जनवरी तक करें आवेदन (सांकेतिक तस्वीर) इग्नू ने लॉन्च किए चार वर्षीय कोर्स, 31 जनवरी तक करें आवेदन (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

IGNOU FYUP Courses: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ममीडाला जगदेश कुमार ने नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (इग्नू) के चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (FYUP) लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि एफवाईयूपी, जिसे भारतीय उच्च शिक्षा में एक महत्वपूर्ण सुधार माना जाता है, इससे देशभर के छात्रों को इग्नू से एफवाईयूपी में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा.

Advertisement

1st, 2nd, 3rd और 4th ईयर पर मिलेगी अलग-अलग डिग्री
इग्नू में FYUP को G20 प्रेसीडेंसी और भारत की वैश्विक नेतृत्व भूमिका पर राष्ट्रीय सेमिनार में लॉन्च किया गया था. मुख्य अतिथि के तौर पर यूजीसी चेयरमैन मौजूद रहे. FYUP को नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत लागू किया गया है. FYUP के तहत छात्रों को फर्स्ट ईयर के बाद सर्टिफिकेट, सेकेंड ईयर के बाद एक डिप्लोमा, थर्ड ईयर पूरा होने पर एक बैचलर डिग्री और पूरे चार साल का कोर्स पूरा करने के बाद एक ऑनर्स की डिग्री मिलेगी. इसके बाद छात्र एक साल में ही अपनी पीजी डिग्री कंप्लीट कर सकते हैं.

लॉन्च किए गए FYUP कोर्स इस प्रकार हैं-
लॉन्च किए गए कार्यक्रमों में बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीसीओएमएफ), बैचलर ऑफ आर्ट्स (अर्थशास्त्र), बैचलर ऑफ आर्ट्स (इतिहास), बैचलर ऑफ आर्ट्स (राजनीति विज्ञान), बैचलर ऑफ आर्ट्स (मनोविज्ञान), बैचलर ऑफ आर्ट्स (लोक प्रशासन), बैचलर ऑफ आर्ट्स (समाजशास्त्र), बैचलर ऑफ आर्ट्स (मानवविज्ञान), बैचलर ऑफ साइंस (जैव रसायन), बैचलर ऑफ आर्ट्स (अंग्रेजी), बैचलर ऑफ आर्ट्स (हिन्दी), बैचलर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत), बैचलर ऑफ आर्ट्स (उर्दू), बैचलर ऑफ सोशल वर्क, बैचलर ऑफ आर्ट्स (सुविधाएं और सेवा प्रबंधन), बैचलर ऑफ आर्ट्स (दर्शनशास्त्र), और बैचलर ऑफ आर्ट्स (पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया) शामिल हैं.

Advertisement

मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का ऑप्शन
इग्नू ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम यूजी के 19 कोर्स में चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (FYUP) को लागू करने की घोषणा की है. छात्र 31 जनवरी 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं. छात्रों को मल्टीपल एंट्री एग्जिट की सुविधा भी मिलेगी. एफवाईयूपी के तहक छात्र चाहें तो तीन वर्ष के बाद डिग्री लेकर कोर्स छोड़ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement