Advertisement

UPSEE Counselling 2020: काउसिलिंग शुरू, ये है जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पहले upsee.nic.in वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जानिए क्या है लास्ट डेट और कौन से 10 डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी.

UPSEE Counselling 2020 UPSEE Counselling 2020
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) के जरिये इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों में एडमिशन दिलाने वाली परीक्षा की काउंसलिंग प्रोसेस आज यानी 19 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को पहले upsee.nic.in वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.  

काउंसिलिंग के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर दोपहर 2 बजे शुरू हो चुकी है. अब यह प्रक्र‍िया 22 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इसके लिए 22 अक्टूबर अंतिम तिथि रखी गई हैं. बता दें कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय यह काउंसलिंग प्रकिया करवा रहा है. इस बार छह राउंड की काउंसलिंग होगी और यह प्रक्रिया दिसम्बर तक चलेगी. 

Advertisement

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 26 अक्टूबर को घोषित होगा. एडमिशन प्रॉसेस 29 अक्टूबर तक चलेगा. यूपी के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजो में करीब 1 लाख सीटों के लिए ये परीक्षा होती है. इस साल एकेटीयू ने 15 अक्टूबर को UPSEE परीक्षा का परिणाम घोषित किया था.

ये दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट हैं जरूरी

UPSEE रैंक कार्ड और एडमिट कार्ड
10वीं और 12वीं की मार्कशीट और स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट
मूल निवास प्रमाण पत्र
अगर उत्तर प्रदेश से बाहर के अभ्यर्थी हैं, तो अभिभावकों का मूल निवास प्रमाण पत्र
ग्रामीण वेटेज प्रमाण पत्र (अगर अप्लाई होता है तो)
चरित्र प्रमाण पत्र
कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर अप्लाई होता है तो)
स्वतंत्रता सेनानियों/सेना के लोगों, विकलांग स्टूडेंट्स के लिए सब-कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर अप्लाई होता है तो)
मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट और मेडिकल अंडरटेकिंग
आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए आय प्रमाण पत्र

Advertisement

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं, इसके बारे में रजिस्ट्रेशन के लिए upsee.nic.in वेबसाइट पर लॉग करने पर पता चलेगा. अभ्यर्थी की कैटेगरी और स्थिति के अनुसार लॉग इन पोर्टल में डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद उन्हें वेरीफाई किया जाएगा और सब कुछ सही पाए जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों के मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी पसंद भरने के लिए योग्य माने जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement