Advertisement

NEET UG 2022: विदेश से करना चाह रहे हैं मेडिकल की पढ़ाई? NMC की इन गाइडलाइंस का रखें ध्‍यान

Abroad Medical Education: स्‍टूडेंट्स को अपना कोर्स, ट्रेनिंग और इंटर्नशिप या क्‍लर्कशिप अपनी ही (विदेशी) मेडिकल यूनिवर्सिटी में पूरा करना होगा और मेडिकल ट्रेनिंग या इंटर्नशिप का कोई भी हिस्‍सा भारत या किसी दूसरे देश की यूनिवर्सिटी में पूरा करने की अनुमति नहीं होगी. पढ़ाई का माध्‍यम अंग्रेजी होना भी जरूरी है.

Medical Education Outside India: Medical Education Outside India:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

NEET UG 2022: हर साल बड़ी संख्‍या में स्‍टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए देश के बाहर जाते हैं. कई देशों में MBBS का कोर्स भारत की प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ से सस्‍ता है जिसके चलते स्‍टूडेंट्स बाहर के देशों की यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन लेना पसंद करते हैं. हालांकि, रूस-यूक्रेन जंग के चलते देश के 2 हजार से अधिक मेडिकल स्‍टूडेंट्स प्रभावित हुए हैं जो अभी भी अपने कोर्स के भविष्‍य को लेकर चिंता में हैं. अगर आप भी इस वर्ष की NEET 2022 परीक्षा में शामिल हुए हैं और किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से मेडिकल कोर्स करने का विचार कर रहे हैं, तो नेशनल मेडिकल काउंसलिंग NMC के जरूरी गाइडलाइंस का ध्‍यान रखें.

Advertisement

फॉरेन मेडिकल स्‍टूडेंट्स, जिनकी क्‍लासेज़ 18 नवंबर 2021 के बाद शुरू हुई हैं, वे FMGL 2021 प्रोविजन के आधीन हैं. इसका मतलब है कि इन स्‍टूडेंट्स को अपना कोर्स, ट्रेनिंग और इंटर्नशिप या क्‍लर्कशिप अपनी ही (विदेशी) मेडिकल यूनिवर्सिटी में पूरा करना होगा और मेडिकल ट्रेनिंग या इंटर्नशिप का कोई भी हिस्‍सा भारत या किसी दूसरे देश की यूनिवर्सिटी में पूरा करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, इन बातों का ध्‍यान रखना जरूरी होगा-

- कोर्स की अवधि कम से कम 54 महीने की होनी चाहिए.
- यूनिवर्सिटी में कम से कम 12 महीने की इंटर्नशिप करने की सुविधा होनी चाहिए.
- पढ़ाई का माध्‍यम अंग्रेजी होना चाहिए.
- FMGL 2021 रेगुलेशंस के शेड्यूल I के अंतर्गत आने वाले अनिवार्य सब्‍जेक्‍ट्स की पढ़ाई होनी चाहिए.

बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन विदेशी मेडिकल इंस्टिट्यूट्स या यूनिवर्सिटी को न अप्रूव/स्‍वीकृत करता है और न ही मेडिकल क्‍वालिफिकेशन को लेकर किसी अवार्ड को मान्‍यता देता है. विदेश से कोर्स पूरा करके लौटे स्‍टूडेंट्स के लिए NExT परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए ड्रॉफ्ट तैयार किया जा रहा है और जल्‍द ही पब्लिक डोमेन में जारी किया जाएगा.

Advertisement

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement