सीबीएसई, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत अन्य स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी हो चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश और यूपी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल में जारी होने की उम्मीद है. बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अब आगे की पढ़ाई और करियर के बारे में जरूर सोच रहे होंगे. इनमें ऐसे भी छात्र होंगे जिन्हें शायद लग रहा हो कि उनके बोर्ड एग्जाम उतने अच्छे नहीं गए जितने जाने चाहिए थे और उनके मार्क्स कम हो सकते हैं. छात्र परेशान न हों, क्योंकि बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स न आने का मतलब यह नहीं है कि आपके करियर के सपने खत्म हो गए हैं. आजकल कई ऐसे करियर ऑप्शंस हैं जिनमें आपको अच्छे मार्क्स की ज्यादा जरूरत नहीं होती है. अगर आपके बोर्ड एग्जाम अच्छे नहीं गए हैं तो यहां जानिए क्या-क्या करियर ऑपशंस हैं.
स्क्रूटनी या फिर से एग्जाम देने के लिए कर सकते हैं आवेदन
हां, यह सही है कि भारत में कई टॉप कॉलेज और विश्वविद्यालय JEE Mains, NEET, CUET UG आदि जैसी प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं. लेकिन, अगर आप अपने बोर्ड अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप स्पेशल एग्जाम दे सकते हैं या स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बोर्ड, छात्रों को अपने मार्क्स सुधारने के लिए स्पेशल एग्जाम या इंप्रूवमेंट एग्जाम आयोजित करते हैं. या आप फिर से उसी क्लास को रिपीट करके बेहतर तैयारी के साथ अगली बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं.
ओपन स्कूलिंग
अपनी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को पूरा करने के लिए ओपन स्कूलिंग का विकल्प अपनाना है. यह उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं की है. या किसी शॉर्ट टर्म कोर्स या जॉब के साथ अपनी स्कूलिंग पूरी करना चाहते हैं.
Polytechnic और ITI भी अच्छा ऑप्शन
10वीं और 12वीं के बाद कई अच्छे पॉलिटेक्निक और आईटीआई कोर्स हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद आप अपने करियर को संवार सकते हैं. पॉलीटेक्निक के बाद छात्र लेटरल एंट्री एडमिशन के माध्यम से डिग्री कोर्स कर सकते हैं. यहां कुछ बेहतरीन पॉलिटेक्निक और आईटीआई कोर्स हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं.
डिग्री कोर्स (Degree Courses)
12वीं पास करने के बाद, आप अपने विषय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री कोर्स कर सकते हैं जैसे बी.टेक, बीसीए, बी.एससी, बी.एससी (आईटी), बीए (ऑनर्स), बीए एलएलबी, बीबीए, बीए (मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता) और सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स आदि.
स्किल बेस्ड करियर ऑप्शन (Skill based career option)
उद्यमिता (Entrepreneurship)
अपना खुद का काम शुरू करना एक बेहतरीन विकल्प है, खासकर अगर आपके पास कोई रचनात्मक या व्यावसायिक कौशल है. आप फ्रीलांसिंग, कंसल्टिंग, या छोटे व्यवसायों में काम करके भी शुरुआत कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की तैयारी (Govt Jobs Preparations)
कई सरकारी नौकरियां हैं जिनके लिए आपको अच्छे मार्क्स की आवश्यकता नहीं होती है. 50-55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप रिजर्व कैटेगरी (SC, ST, OBC, PWD) से हैं तो आपको अंकों में छूट भी मिलती है. आप पुलिस, सेना, रेलवे, या अन्य सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑप्शंस और भी हैं...
आप एनजीओ, सामाजिक संगठनों, या स्वयंसेवी संगठनों में भी काम कर सकते हैं. यह याद रखना जरूरी है कि सफलता के लिए केवल अच्छे मार्क्स ही नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत, लगन, और आत्मविश्वास भी जरूरी है.
करियर विकल्पों का पता लगाने के लिए जरूरी टिप्स