Advertisement

करियर

ऐसे पहले अटेम्प्ट में निकाल सकते हैं मिलिट्री नर्सिंग का टेस्‍ट, जानिए सिलेबस

aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • 1/7

MNS यानी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस भारतीय सेना के AFMS का एक हिस्सा है. MNS अधिकारियों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा या तो एक शॉर्ट सर्विस कमीशन या परमानेंट कमीशन प्रदान किया जाता है. MNS के तहत, उम्मीदवारों को किसी भी नर्सिंग कॉलेज में चार वर्षीय बीएससी कोर्स के लिए दाखिला दिया जाता है. जानिए- एग्‍जाम की तैयारी को लेकर टिप्‍स.

  • 2/7

MNS परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है जो साल में एक बार आयोजित की जाती है. अभ्यर्थियों के लिए 150 अंकों की लिखित परीक्षा होती है. इसमें वस्तुनिष्ठ आधारित सवाल भी होते हैं जिसमें सामान्य अंग्रेजी (50 अंक), जीव विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान (50 अंक), और जनरल आईक्‍यू (50 अंक) को कवर करने वाली 90 मिनट की अवधि शामिल है.

  • 3/7

पहले लिख‍ित परीक्षा के बाद दूसरे चरण में साक्षात्‍कार से गुजरना होता है. इसमें अभ्‍यर्थ‍ियों को 100 अंक का साक्षात्कार होता है, इससे पहले अभ्‍यर्थी को मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी देना होता है. इसमें अंतिम चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल के सामूहिक अंकों के आधार पर किया जाता है.

Advertisement
  • 4/7

MNS Exam: Elegibility

इसमें आवेदक की आयु 17-24 वर्ष होनी चाहिए. उन्हें अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. यहां तक ​​कि कक्षा 12वीं के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • 5/7

इसके लिए सिर्फ उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से फिट और स्वस्थ होना चाहिए. MNS के तहत, उम्मीदवारों को किसी भी नर्सिंग कॉलेज में चार वर्षीय बीएससी कोर्स के लिए दाखिला दिया जाता है.

  • 6/7

जनरल इंग्‍ल‍िश सिलेबस- समानार्थी शब्द / विलोम शब्द, वर्तनी, त्रुटि, मुहावरे, और वाक्यांश, एक शब्द प्रतिस्थापन, समझ मार्ग, गलत शब्दों का पता लगाना, रिक्त स्थान को भरना 

बायोलॉजी सिलेबस- टैक्सोनॉमी, सेल एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, रिप्रोडक्शन, जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन, बायोकैमिस्ट्री, प्लांट फिजियोलॉजी, ह्यूमन फिजियोलॉजी, बायोडायवर्सिटी, इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट, बायोटेक्नोलॉजी और उसके अनुप्रयोग.

Advertisement
  • 7/7

फिजिक्स सिलेबस- लॉज ऑफ मोशन एंड वर्क, पावर एंड एनर्जी, प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर, मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ इलेक्ट्रिक करंट, न्यूक्लियर फिजिक्स, ऑप्टिक्स, ड्यूल नेचर ऑफ रेडिएशन एंड एटॉमिक फिजिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी.

केमेस्‍ट्री सिलेबस- परमाणु संरचना, अल्कोहल और ईथर, कार्बोनिल यौगिक, कार्बनिक यौगिकों में आइसोमेरिस्म, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, थर्मोडायनामिक्स, रासायनिक संतुलन और रासायनिक कैनेटीक्स, आदि.

जनरल इंटेलिजेंस सिलेबस- करंट अफेयर्स, स्टैटिक जीके, नंबर सीरीज़, एनालिसिस, डिसीजन मेकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, नॉन-वर्बल सीरीज़, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स, अंकगणितीय कम्प्यूटेशंस, स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन, एनालिटिकल फंक्शंस आदि.

Advertisement
Advertisement