Advertisement

करियर

सरकारी नौकरी: DRDO में ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की डिटेल्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • 1/6

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 07 नवंबर से शुरू हो गई है. वहीं, इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 7 दिसंबर, 2022 तय की गई है. पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

  • 2/6

आधिकारिक नोटिफिकेशन की मानें तो DRDO ने कुल 1061 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. 
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- 33 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड-I-215
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II-123
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 'A'(अंग्रेजी टाइपिंग) -250
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 'A' (हिंदी टाइपिंग)-12
स्टोर असिस्टेंट 'A' (अंग्रेजी टाइपिंग)-134
स्टोर असिस्टेंट 'A' (हिंदी टाइपिंग)-04
सिक्योरिटी असिस्टेंट-41
वाहन संचालक 'ए'-145
फायर इंजन ड्राइवर ए-18
फायरमैन-86

  • 3/6

अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं. 10वीं पास से लेकर मास्टर्स डिग्री वालों के लिए यहां नौकरी पाने का मौका है. आवेदन से पहले जरूर देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन. 

Advertisement
  • 4/6

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर- अधिकतम आयु 30 साल
स्टेनोग्राफर ग्रेड-I-अधिकतम आयु 30 साल
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II- 18 से 27 साल
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 'A'(अंग्रेजी टाइपिंग)- 18 से 27 साल
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 'A' (हिंदी टाइपिंग)- 18 से 27 साल
स्टोर असिस्टेंट 'A' (अंग्रेजी टाइपिंग)- 18 से 27 साल
स्टोर असिस्टेंट 'A' (हिंदी टाइपिंग)- 18 से 27 साल
सिक्योरिटी असिस्टेंट- 18 से 27 साल
वाहन संचालक 'ए'- अधिकतम आयु 27 साल
फायर इंजन ड्राइवर ए- 18 से 27 साल
फायरमैन- 18 से 27 साल

  • 5/6

इन पदों पर आवेदन कर रहे सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, महिलाओं और एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

  • 6/6

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा. आवेदन से जुड़ी बाकी डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement