Advertisement

करियर

Govt Jobs after ITI: आईटीआई के बाद चाहिए सरकारी नौकरी? रेलवे, DRDO समेत इन विभागों में मिलता है मौका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/7

Govt Jobs after ITI: 12वीं पास के बाद कई छात्र जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज करना पसंद करते हैं जिनमें से एक आईटीआई भी है. यह छात्र को इंटरमीडिएट के बाद किसी विशेष ट्रेड में थ्योरीकल, प्रैक्टिकल और टेक्निकल नॉलेज हासिल करने के लिए अच्छा ऑप्शन है. आईटीआई करने के बाद छात्र कई क्षेत्रों में सरकारी नौकरी पाने के काबिल बन जाता है. आज हम उन्हीं क्षेत्रों के बारे में बता रहे हैं जहां आईटीआई कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी की रास्ते खुल जाते हैं.

  • 2/7

रेलवे में सरकारी नौकरी (Railway Jobs After ITI)
भारतीय रेलवे, आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खासी भर्ती निकालता है. रेलवे में डीजल मैकेनिक अपरेंटिस, इलेक्ट्रीशियन अपरेंटिस, मशीनिस्ट अपरेंटिस, फिटर अपरेंटिस, टर्नर अपरेंटिस, वायरमैन अपरेंटिस, गार्डनर, कारपेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राफ्ट्समैन अपरेंटिस, प्लंबर अपरेंटिस समेत कई पदों पर आवेदन करने का मौका होता है.

  • 3/7

इतनी मिलती है सैलरी
रेलवे में इन पदों पर अपरेंटिसशिप पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 8 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक वेतन मिलता है. रेलवे में कई पदों पर भर्ती के लिए अनुभव भी मांगा जाता है, जिसकी जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन के माध्यम से दे दी जाती है.

Advertisement
  • 4/7

रक्षा विभाग में भी नौकरी के मौके (Defence Jobs After ITI)
आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों के पास भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, CRPF, BSF, पुलिस भर्ती समेत विभिन्न रक्षा विभागों में शामिल होने का मौका होता है. आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए इलेक्ट्रीशियन अपरेंटिस, इलेक्ट्रॉनिक्स अपरेंटिस, मैकेनिक अपरेंटिस, फिटर अपरेंटिस, पेंटर अपरेंटिस, वेल्डर अपरेंटिस, कारपेंटर अपरेंटिस, मैकेनिक अपरेंटिस, शीट मेटल वर्कर अपरेंटिस, ट्रेड्समैन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली जाती है.

  • 5/7

कौन कर सकता है आवेदन?
12वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास और एनसीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान से 65 प्रतिशत मार्क्स के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आमतौर पर इन पदों पर नौकरी या अपरेंटिस पाने वाले उम्मीदवार को 9 हजार रुपये से 12 हजार रुपये तक प्रतिमाह दिया जाता है.

  • 6/7

DRDO में भी निकली हैं आईटीआई पास के लिए वैकेंसी
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में ट्रेड अपरेंटिस, ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- अपरेंटिस, इंस्ट्रूमेंटल मैकेनिक अपरेंटिस, मैकेनिक अपरेंटिस, आर्किटेक्ट असिस्टेंट अपरेंटिस, हाउसकीपर अपरेंटिस, फिटर अपरेंटिस, टर्नर अपरेंटिस, कारपेंटर अपरेंटिस, इलेक्ट्रीशियन अपरेंटिस, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर, डिजिटल फोटो ग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) समेत कई ट्रेड्स में नौकरी पाने का मौका होता है.
 

Advertisement
  • 7/7

प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब पाने का मौका
आमतौर पर आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों की प्राथमिकता सरकारी नौकरी होती है, लेकिन यह आखिरी रास्ता नहीं है. प्राइवेट सेक्टर में आईटीआई पास के लिए नौकरियों की भरमार है. जिन प्रमुख क्षेत्रों में आईटीआई छात्रों को अच्छा करियर बनाने का मौका मिल सकता है उनमें निर्माण, कृषि, कपड़ा, ऊर्जा आदि शामिल हैं. जहां इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डिंग रेफ्रिजरेशन, एयर-कंडीशनर मैकेनिक, मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, कारपेंटर समेत अन्य ट्रेड्स में स्किल्ड उम्मीदवारों मांग हमेशा बनी रहती है.
 

Advertisement
Advertisement