NEET-JEE परीक्षा को लेकर छात्रों के संग विपक्ष पार्टी ने भी विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कह दिया है कि परीक्षा का आयोजन सितंबर में ही होगा, जिसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. जैसे- जैसे परीक्षा नजदीक आ रही है, छात्र अपनी परेशानी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को बताने की कोशिश कर कर रहे हैं. छात्रों के लिए सबसे बड़ी परेशानी परीक्षा सेंटर की दूरी है. जानिए क्या कहा छात्रों ने.
JEE- NEET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी परीक्षा के एडमिट कार्ड आ गए हैं और छात्र परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.
450KM दूर है सेंटर
ट्विटर में एक छात्र मनीष चौधरी ने लिखा, मेरा सेंटर घर से 432 किलोमीटर दूर है. गूगल मैप के अनुसार मुझे सेंटर तक पहुंचने में 8 घंटे 10 मिनट लगेंगे. अब आप जरा सोचकर देखिए, इतने घंटे सफर करने के बाद छात्र परीक्षा कैसे दे पाएगा?
एक छात्र राधे तन्मय अरुण ने लिखा- NEET परीक्षा केंद्र 186 किलोमीटर दूर है. कोई परिवहन की सुविधा नहीं है. भारी बारिश और कोरोना के बीच परीक्षा देने आना काफी मुश्किल हो जाएगा. परीक्षा केंद्र घर से 186 किलोमीटर दूर है. गूगर मैप के अनुसार सेंटर तक पहुंचने में करीब 4 घंटे लगेंगे. अब हम क्या करें? क्या इस महामारी की स्थिति में अब परीक्षा आयोजित करके सही कर रहे हैं?
एक और छात्र हैं, जिनका नाम शशांक प्रजापति हैं. उनका परीक्षा केंद्र 124 किलोमीटर दूर है. उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार से कहा, परीक्षा सेंटर काफी दूर है. इसलिए मेरे लिए एक कार भेज दीजिए.
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर #PostponeJEE_NEETinCOVID और #AntiStudentModiGovt ट्रेंड कर रहा है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्वीट किया और केंद्र से एक बार फिर विचार करने की बात कही.
परीक्षा स्थगित की मांग अब तेज हो गई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. जहां JEE- NEET परीक्षा को लेकर चर्चा हुई. जिसमें इन परीक्षाओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की सहमति बनी है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने ही सितंबर में इन परीक्षाओं करवाने के लिए हरी झंडी दी थी.