Advertisement

करियर

सशस्त्र बलों में अफसर बनने के लिए ये हैं कुछ कठिन परीक्षाएं, जानिए- इनके बारे में

aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • 1/7

देश के लाखों बच्‍चे 12वीं क्‍लास तक आते-आते ही आर्मी ऑफिसर बनने का सपना देखना शुरू कर देते हैं. देश सेवा के लिए समर्पित इस करियर का चुनाव भले ही आसान है, लेकिन यहां चयनित होकर कि‍सी भी आर्म्‍ड फोर्स में अफसर बनने के लिए कठ‍िन परीक्षा से होकर गुजरना होता है. आइए जानते हैं कि‍ इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी में अफसर बनने के लिए कौन से एग्‍जाम देने होते हैं. 

  • 2/7

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA):

सबसे प्रतिष्ठित और सबसे ज्‍यादा मांग नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में करियर बनाना होता है. इसे छात्र 12 वीं पूरी करने के बाद चुनते हैं. जल-थल और वायु सेना में ऑफि‍सर पदों पर भर्ती का रास्ता एनडीए से होकर गुजरता है. एनडीए की परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा किया जाता है जिसमें सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार और लिखित परीक्षा दोनों शामिल हैं. इसके अलावा, एसएसबी साक्षात्कार में 2 चरण हैं.

  • 3/7

12वीं कक्षा के लाखों स्टूडेंट्स के लिए अप्रैल का महीना काफी महत्वपूर्ण है. हजारों स्टूडेंट्स 18 अप्रैल को होने वाली एनडीए (नेशनल डिफेंस अकेडमी) की परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं. एनडीए परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इससे संबंधित ये खास शर्तें जरूर जान लेनी चाहिए. इस परीक्षा के लिए 12वीं में मुख्य सब्जेक्ट मैथ और फिजिक्स होने चाहिए, तभी आप इंडियन एयरफोर्स और नेवी में जा सकते हैं हालांकि इंडियन आर्मी में अगर आप जाना चाहते हैं तो आप किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास होने चाहिए.

Advertisement
  • 4/7

क्‍या है एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT)

AFCAT उन छात्रों के लिए तैयारी करने के लिए सबसे उपयुक्त परीक्षा है जो भारतीय वायु सेना की दुनिया में कदम रखने की योजना बना रहे हैं. यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है और भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित की जाती है. 2 घंटे की परीक्षा में अलग-अलग सेक्शन शामिल हैं.

हालांकि, IAF में तकनीकी शाखा के लिए आवेदन करने वाले इंजीनियरिंग स्नातकों को इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (EKT) के लिए उपस्थित होना आवश्यक है. एएफसीएटी लिखित परीक्षा के साथ, उन्हें 45 मिनट तक चलने वाले ईकेटी को पास करना होगा.

  • 5/7

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस)

UPSC द्वारा भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, भारतीय वायु सेना अकादमी, और अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए सीडीएस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. जबकि अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी के लिए परीक्षा में 2 खंड शामिल हैं, भारतीय सेना, वायु सेना अकादमी और भारतीय नौसेना के लिए लिखित परीक्षा में 3 खंड शामिल हैं.

  • 6/7

बता दें क‍ि स‍िर्फ एंट्रेंस एग्जाम निकालने भर से ही आप एनडीए में भर्ती नहीं हो जाएंगे. बल्कि एंट्रेंस एग्जाम निकालने के बाद अभ्‍यर्थी को एसएसबी, यानी सर्विस सेलेक्शन बोर्ड का इंटरव्यू फेस करना होता है. इस इंटरव्यू में फिजिकल टेस्ट के अलावा एप्टिट्यूड टेस्ट, जीडी अर्थात ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू जैसे परीक्षाओं के कई राउंड होते हैं. 

Advertisement
  • 7/7

अब एसएसबी क्लियर करने के बाद आपको 3 साल के लिए ट्रेनिंग हेतु भेजा जाता है. इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद आप भारतीय सेना के तीनों अंगों में से किसी एक में जाते हैं. इस तरह तमाम कठ‍िन परीक्षाओं का सामना सेना में नौकरी और कमीशंड अफसर बनने का सपना पूरा होता है.

Advertisement
Advertisement