Advertisement

करियर

Ministry of Defence Recruitment 2022: भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में इंजीनियर पदों पर भर्ती, जल्‍द करें अप्‍लाई

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • 1/8

Ministry of Defence Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड ने ट्रेनी इं‍जीनियर पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है जबकि आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 15 जनवरी 2022 है. 

  • 2/8

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें पदों का विवरण, जरूरी योग्‍यताएं, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया और अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं. उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करने के बाद ही आवेदन करें.

  • 3/8

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को एक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसे डाउनलोड कर जरूरी जानकारियां भरनी होंगी और अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो भी लगानी होगी.

Advertisement
  • 4/8

उम्‍मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्‍क भी जमा करना होगा. आवेदन शुल्‍क SBI पेमेंट गेटवे के माध्‍यम से जमा किया जाएगा. उम्‍मीदवारों को दिए गए फीस पेमेंट के लिंक पर जाना होगा और फीस जमा कर इसकी एक कॉपी अपने पास सेव कर लेनी होगी.

  • 5/8

अगर उम्‍मीदवारों को फीस जमा करने में किसी प्रकार की समस्‍या आती है तो वे जारी इंस्‍ट्रक्‍शन मेनुअल पढ़ सकते हैं. इंस्‍ट्रक्‍शन मैनुअल में फीस जमा करने की पूरी डिटेल्‍स दी गई हैं जिसे स्‍टेप बाई स्‍टेप फॉलो करके फीस पेमेंट पूरा किया जा सकता है.

  • 6/8

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार के पास कम से कम 55 प्रतिशत नंबरों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही एक साल का एक्‍सपीरिएंस भी मांगा गया है. आवेदन करने जा रहे उम्‍मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है.

Advertisement
  • 7/8

ट्रेनी इंजीनियर के कुल 8 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें अनारक्षित वर्ग के 02 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 02 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 03 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 01 पद है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पहले साल में 30,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा. जबकि, दूसरे साल में 35,000 और तीसरे साल में 40,000 रुपए मासिक वेतन मिलेगा.

  • 8/8

विस्‍तृत जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन और अन्‍य डिटेल्‍स चेक कर लें. नोटिफिकेशन अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement