सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) में आवेदन का अच्छा मौका है. बोर्ड ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. यहां देखिए भर्ती से जुटी डिटेल, कैसे करें आवेदन, क्या है योग्यता.
स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च 2023 से आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2023 है.
उम्मीदवार 25 मार्च, 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) पांच अगस्त 2023 को दो पालियों- सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होगी. इससे जुड़ी डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है.
भर्ती अभियान (Recruitment Drive) का लक्ष्य कुल 2716 रिक्तियों को भरना है. उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना (Notification) में उपलब्ध रिक्ति विवरण, पात्रता मानदंड, वेतनमान, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य विवरण देख सकते हैं.
यहां नोटिफिकेशन देखें. ये है लिंक
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये लागू है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यहां आधिकारिक वेबसाइट देखें.
बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना जरूरी होगा. पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट में से कोई एक आईडी ला सकता है. ये यूआईडीएआई से सत्यापित होने पर ही आधार मान्य होगा.
आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को किसी भी प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं कराना होगा, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा सत्यापन होगा. इसलिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी पूरी तौर पर प्राविधिक होगी.