Advertisement

करियर

SSC-RRB-IBPS: बदल रहा एसएससी-रेलवे-बैंक भर्ती का तरीका, स‍ितंबर से ऐसे होगा एग्‍जाम

aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • 1/8

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) सितंबर से SSC-IBPS-RRB की सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन परीक्षण आयोजित करना शुरू करेगी. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को इसकी घोषणा की. जानिए कैसे काम करेगी NRA, कैसे होगा चयन.

  • 2/8

अब सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने या ढेर सारी परीक्षाएं देने की जरूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन एग्‍जाम परीक्षा को मंजूरी दी थी. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग परीक्षा की जगह एक ही परीक्षा लेगा. इसमें अंकों के आधार पर आप आवेदन कर सकेंगे.

  • 3/8

केंद्र सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) के साथ ही इसमें RRB, IBPS और SSC का विलय कर दिया था. इन सभी में नौकरी पाने के लिए पहले अलग अलग एग्‍जाम देना होता था. लेकिन इसी साल सितंबर से इन सभी विभागों में नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्‍ट की व्‍यवस्‍था शुरू हो रही है.

Advertisement
  • 4/8

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया क‍ि फ‍िलहाल सितंबर से स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा गैर तकनीकी पदों के लिए कराई जाने वाली सभी परीक्षाएं अब एनआरए कराएगी. लेकिन बता दें क‍ि आने वाले भवि‍ष्‍य में केंद्र सरकार के अंतर्गत भर्ती की सभी परीक्षाएं एनआरए से कराई जाएंगी.

  • 5/8

सितंबर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्‍ट (CET) सिर्फ टीयर-1 यानी स्क्रीनिंग या शॉर्टलिस्ट तक परीक्षा लेगा. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्र वेकैंसी के लिए होने वाली उच्च स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. सीईटी परीक्षा साल में दो बार 12 भाषाओं में होगी. न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा मौजूदा नियमों के तहत होगी. एससी, एसटी, ओबीसी व अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट मिलेगी.

 

  • 6/8

वहीं कुछ एजेंसियों ने सिर्फ सीईटी परीक्षा के आधार पर सीधे नौकरी देने के भी संकेत दिए हैं. भविष्‍य में यह भी संभव हो सकेगा कि सीईटी के स्‍कोर राज्‍य और केंद्र के अलावा निजी क्षेत्र को भी साझा क‍िया जाए. इस टेस्‍ट के बाद अगले स्तर की उच्च परीक्षा होगी, जिसमें मेडिकल टेस्ट, इंटरव्यू, फिजिकल टेस्ट भी शामिल होंगे.

Advertisement
  • 7/8

बता दें क‍ि अलग-अलग शैक्षिक योग्यता के लिए अलग CET परीक्षा आयोजित होगी. अभी एक ही पाठ्यक्रम पर तीन लेवल यानी 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा का सिलेबस 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर के आधार पर ही होगा.  

   

 

  • 8/8

इसके बाद सीईटी का स्कोर परिणाम घोषित होने की तारीख से तीन साल तक मान्य रहेगा. मसलन अगर कोई अपना स्कोर बढ़ाना चाहता है तो वह बार-बार यह परीक्षा देकर इसे आगे के लेवल पर ले जा सकता है. सरकार का कहना है क‍ि ये परीक्षा भर्ती प्रक्र‍िया को और आसान बनाने के लिए है.

Advertisement
Advertisement