Railway Recruitment 2022, 7th Pay Commission Jobs: 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए रेलवे में नौकरी (Railway Jobs) पाने का सुनहरा मौका है. वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत लेवल 2, 3, 4 और 5 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcwr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
लेवल- 2, 3, 4 और 5 पदों पर कुल 21 रिक्तियां
वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. आवेदन 05 सितंबर से शुरू हो चुके हैं. इस भर्ती (Western Railway Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 21 खाली पद भरे जाएंगे. इनमें लेवल-2, 3 के पदों पर 16 रिक्तियां है जबकि लेवल 4, 5 के पदों पर 5 रिक्तियां हैं.
Railway Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण
लेवल- 2 और 3
वेटलिफ्टिंग (पुरुष)- 02 पद
पावरलिफ्टिंग -(पुरुष) - 01 पद
पावरलिफ्टिंग (महिला)- 01 पद
रेसलिंग ((पुरुष) - 01 पद
शूटिंग (पुरुष या महिला) - 01 पद
कबड्डी (पुरुष और महिला) - 03 पद
हॉकी (पुरुष) - 01 पद
जिमनास्टिक (पुरुष) - 02 पद
क्रिकेट (पुरुष) - 02 पद
क्रिकेट (महिला) - 01 पद
बॉल बैडमिंटन - 01 पद
कुल 16 रिक्तियां
लेवल- 4 और 5
रेसलिंग (पुरुष) फ्री स्टाइल - 01 पद
शूटिंग (महिला व पुरुष) - 01 पद
कबड्डी (पुरुष) - 01 पद
हॉकी (पुरुष) - 02 पद
कुल 05 रिक्तियां
कौन कर सकता है आवेदन?
लेवल 4 व 5 के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों कम से कम ग्रेजुएशन पास होने चाहिए. वहीं, लेवल 2 व 3- के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. बता दें, क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए.
रेलवे भर्ती 2022 के लिए आयुसीमा
योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी,एसटी, महिला, आर्थिक रुप से पिछड़ा वर्ग को 250 रुपये फीस भरनी होगी.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
लेवल-4 के पद पर 25500-81100 रुपये प्रति महीना
लेवल-5 के पद पर 29200- 92300 रुपये प्रति महीना
लेवल-2 के पद पर 19900-63200 रुपये प्रति महीना
लेवल-3 के पद पर 21700-69100 रुपये प्रति महीना
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल में प्रदर्शन, स्पोर्ट्स उपलब्धियां, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा. इस रेलवे भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.