Sarkari Naukri 2022, Railway Recruitment 2022: रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग रेलवे रीजन में बंपर भर्तियां निकली हुई हैं. 10वीं-12वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवार रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न रेलवे भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3,763 रिक्त पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और तय सीमा में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
Railway SR Apprentice Recruitment 2022
कुल खाली पदों की संख्या - 3150
आवेदन की शुरुआत: 01 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 31 अक्टूबर (शाम 05 बजे तक) 2022
कौन कर सकता है आवेदन?
फ्रेशर्स अपरेंटिस पोस्ट के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. वहीं आईटीआई पोस्ट के लिए 10वीं के बाद मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
RRC Railway Vacancy 2022
स्टेनोग्राफर - 08 पद
सीनियर कॉमल क्लर्क कम टिकट क्लर्क - 154 पद
गुड्स गार्ड - 46 पद
स्टेशन मास्टर - 75 पद
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट - 150 पद
जूनियर कॉमल क्लर्क सह टिकट क्लर्क - 126 पद
एकाउंट्स क्लर्क - 37 पद
कुल खाली पदों की संख्या - 596
रेलवे भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 28 नवंबर 2022
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास उम्मीदवार के साथ-साथ बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष होगी. बता दें कि यह रेलवे भर्ती आरपीएफ/आरपीएसएफ कार्मिकों को छोड़कर मध्य रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए है. पदानुसार शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए इस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
Southern Railway Recruitment 2022
साउथर्न रेलवे ने लेवल 1 व 2 के तहत स्काउट्स और गाइड कोटा भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से कुल 17 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें लेवल-1 के 14 पद और लेवल-2 के 03 पद शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 08 नवंबर 2022 है.
कौन कर सकता है आवेदन?
लेवल 1: उम्मीदवारों को एनसीवीटी द्वारा दी गई कक्षा 10 या आईटीआई या समकक्ष या नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट ग्रांटडेट से सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए. लेवल-2 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा टेक्नीशियन कैटेगरी में डिप्लोमा होना जरूरी है, ध्यान रहे इंजीनियरिंग डिप्लोमा समेत अन्य क्वालिफिकेशन स्वीकार नहीं की जाएगी.
आयु सीमा
साउथर्न रेलवे में लेवल 1 और 2 पद पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष (लेवल-1) व 33 वर्ष (लेवल-2) होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.
Southern Railway Recruitment 2022 Notification