सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के पास सुनहरा मौका है. कई विभागों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इतना ही नहीं कई पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख को भी बढ़ा दिया है. यहां हम आपको आवेदन प्रक्रिया और उससे संबंधित सभी जानकारी देंगे. इसकी मदद से आप अपनी इच्छा और योग्यता के अनुसार, अप्लाई कर सकते हैं.
TSPSC Junior Assistant Recruitment 2021: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. आपके लिए अच्छी खबर ये है कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए सीनियर असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार टीएसपीएससी सहायक भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट -tspsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. अब आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई, 2021 कर दी गई है.
SBI Clerk Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की तारीख को बढ़ा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं उनके पास एक और मौका है. एसबीआई ने आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. उम्मीदवार अब 20 मई, 2021 तक आवेदव कर सकते हैं. उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 5121 जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
Bihar Health Department JR Recruitment 2021: बिहार स्वास्थ्य विभाग में नौकरी निकाली गई है. एमबीबीएस पास उम्मीदवारों के लिए 1430 जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 मई 2021 से पहले state.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
JKSSB Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने 2300 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. कई विभागों में निकली इस भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 20 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले इस भर्ती के लिए आखिरी तारीख 12 मई 2021 थी.
BEL Recruitment 2021, Sarkari Naukri: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) एक शानदार मौका लेकर आया है. बीईएल ने अपने सैन्य संचार एसबीयू, बेंगलुरु परिसर के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर ट्रेनी इंजीनियर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें