Advertisement

करियर

Sarkari Naukri: सरकारी विभागों में 3000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, 12वीं पास के लिए भी नौकरी का मौका

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • 1/11

डीआरडीओ रिसर्च और डेवलपमेंट CEPTAM 10 Admin & Allied Recruitment 2022 ने 1061 पदों पर भर्ती निकाली है. डीआरडीओ ने जूनियर ट्रांसलेटर, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-1, स्टेनोग्रॉफर ग्रेड-2, एडमिनिस्ट्रेटिव असिसटेंट, स्टोर असिस्टेंट, सेक्यूरिटी असिस्टेंट, व्हीकल ऑपरेटर , फायर इंजन ड्राइवर, फायरमैन के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. 

  • 2/11

डीआरडीओ द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 7 नवंबर से इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत हो जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 7 दिसंबर है. इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • 3/11

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कर्नाटक (NHM कर्नाटक) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पदों पर 1000 से ज्यादा रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कर्नाटक एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट karunadu.karnataka.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/11

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार 08 नवंबर 2022 शाम 5 बजे तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • 5/11

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन विभाग में वन आरक्षी के 894 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. ​UKPSC की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर तय की गई है.

  • 6/11

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण/ शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों एवं प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement
  • 7/11

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में मोहर्रिर के पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

  • 8/11

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है. वहीं, इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

  • 9/11

नेशनल हाउसिंग बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने कि लिए 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन कर रहे जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 850 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 
 

Advertisement
  • 10/11

नेशनल हाउसिंह बैंक ने कुल 27 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर स्केल I (Generalist/हिंदी) के 16, चीफ इकोनॉमिस्ट के एक, प्रोटोकॉल ऑफिसर के दो, Dy. जनरल मैनेजर (स्केल – VI) के एक, ऑफिसर फॉर सुपरविजन (बैकलॉग) के 06 और रीजनल मैनेजर (स्केल IV) – कंपनी सेक्रटरी के एक पद पर भर्ती की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • 11/11

यूपी, उत्तराखंड समेत अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हैं. इसमें पुलिस से लेकर हेल्थ विभाग तक 3000 से अधिक पद शामिल हैं. हम आपको नौकरियों से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. जिसके जरिए आप अपनी इच्छा एवं योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement