BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी सहायक भर्ती (BPSC Assistant Recruitment) 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आयोग (बीपीएससी) इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट के कुल 44 पदों पर भर्तियां करेगा. इसमें से 23 पद अनारक्षित हैं. 4 पद ईडब्ल्यूएस, 7 एसी, 8 एमबीसी, 1 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित है. वहीं, एक पद पिछड़े वर्गो की महिलाओं के लिए आरक्षित है. उम्मीदवार 14 से 21 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक थी.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. वहीं, आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष तय की गई है. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा दो चरणों में होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व गणित, रीजनिंग तीनों विषयों से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी.
आवेदन शुल्क
सभी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, बिहार के अनुसूचित जाति/एसवाई उम्मीदवारों को 150 रुपये और बिहार की महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
बिहार में असिस्टेंट पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 44900 रुपये से 142400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
BPSC Assistant Recruitment 2022: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'BPSC Assistant Recruitment 2022 link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: एप्लीकेशन फॉर्म भरें, संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें व आगे के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-