Sarkari Naukri, Govt Jobs 2022: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं पास उम्मीदवार से लेकर मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां हम अलग-अलग विभागों में निकली कुल 55,822 रिक्तियों की जानकारी दे रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार योग्यता और पात्रता के आधार पर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं.
CISF Constable Recruitment 2022
फोर्स की नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में शामिल होने का अच्छा मौका है. यहां कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन की कुल 710 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर 2022 से शुरू होंगे. 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
Teacher Recruitment 2022
अगर आप टीचर जॉब के लिए एलिजिबल हैं और नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने हरियाणा और मेवात कैडर में विभिन्न विषयों पर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की कुल 4476 वैकेंसी निकाली है. 42 वर्ष तक के योग्य उम्मीदवार 21 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा पीजीटी भर्ती 2022 की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
UP Sarkari Naukri 2022
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा (UP PET) 2021 क्लियर कर चुके उम्मीदवारों के लिए यूपी जूनियर असिस्टेंट की नौकरी पाने का मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर 2022 से शुरू होंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1262 रिक्तियां भरी जाएंगी, पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
Bank Recruitment 2022
बैंक भर्ती (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS SO) भर्ती के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कानून अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर एसओ वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 710 रिक्तियां भरी जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
Medical Jobs
राजस्थान सरकार, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (SIHFW, Rajasthan) ने नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट पदों पर कुल 3303 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इनमें नर्सिंग ऑफिसर की कुल 1289 रिक्तियां और फार्मासिस्ट की कुल 2020 रिक्तियां शामिल हैं. योग्य उम्मीदवार 24 नवंबर 2022 से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन से पहले जरूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
NHM Recruitment 2022
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश (NHM MP) संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) पद पर कुल 1200 रिक्तियां निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश में असिस्टेंट मिड वाइफ (Assistant Nurse Midwife) पद पर चयनित योग्य लड़कियों को हर महीने 12,000 रुपये वेतन दिया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी देख सकते हैं.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती की वैकेंसी बढ़ी
SSC GD Constable Recruitment 2022 Latest Update: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के तहत रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 45,284 कर दी हैं. इससे पहले, इस भर्ती कुल रिक्तियों की संख्या 24369 थी. जिन उम्मीदवारों ने अभी सीएपीएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2022 में सिपाही के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है.