बैंक क्लर्क से लेकर भारतीय नौसेना तक सरकार ने कई पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इन तमाम पदों पर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को सैलरी भी अच्छी मिलेगी. यहां हम आपको अलग-अलग वैकेंसियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप आवेदन कर सकते हैं.
IIT कानपुर में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT),कानपुर ने नॉन-टीचिंग पदों पर रेगुलर बेसिस पर नौकरी के लिए भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन में जूनियर असिस्टेंट, विभिन्न विभागों में जूनियर टेक्निशियन और जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट, जूनियर सुप्रींटेंडेंट, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और अन्य पदों की कुल 95 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर 16 नवंबर 2021 तक अपना एप्लिकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं. पूरी जानकारी यहां चेक करें
भारतीय नौसेना में 2500 पदों पर भर्ती
भारतीय नौसेना ने आर्टिफिसर अपरेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) के पदों के लिए आवेदनों की घोषणा की है. भारतीय नौसेना ने दोनों पदों के लिए 2,500 रिक्तियां निकालीं हैं, जिसमें से 500 आर्टिफिसर अपरेंटिस (एए) पदों के लिए और 2,000 वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (एसएसआर) पदों के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 2002 से 31 जनवरी 2005 के बीच होना चाहिए. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पूरी जानकारी यहां देखें
रेलवे में 2206 अप्रेंटिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुल 2206 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. सभी जरूरी योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 05 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें पूरी डिटेल्स
बैंक क्लर्क के 7 हजार पदों पर निकली भर्ती
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क के 7 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक करके 27 अक्टूबर तक आवेदन दर्ज कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 7855 क्लर्क पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 07 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं. यहां देखें विस्तृत जानकारी
SBI में PO बनने का है मौका
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन 05 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और 25 अक्टूबर तक जारी रहेंगे. आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. यहां देखें डिटेल्स
बिहार में ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने माइंस इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन 20 सितंबर 2021 से शुरू हुए हैं जबकि 20 अक्टूबर को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. यानि कैंडिडेट्स के पास आवेदन के लिए काफी कम समय बचा है. इसके तहत कुल 100 पदों पर भर्ती की जानी है. यहां देखें पूरी डिटेल्स