Advertisement

करियर

SBI PO Recruitment 2021: एसबीआई में PO की वैकेंसी, जानिए- कैसे करें ब‍िना ट्यूशन तैयारी

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • 1/7

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. इससे प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 2056 रिक्‍त पद भरे जाएंगे. सही दिशा में की गई तैयारी से बैंक PO की परीक्षा पहले प्रयास में ही पास की जा सकती है. आइए जानते हैं तैयारी का सही तरीका... 

  • 2/7

SBI PO भर्ती के लिए प्र‍ीलिम्‍स एग्‍जाम नवंबर/ दिसंबर में आयोजित किया जाएगा जिसकी डेट बाद में जारी की जाएंगी. कुल विज्ञापित 2,056 सीटों में से 200 सीटें EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. ऑफिसर पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेन, इंटरव्यू राउंड और प्री-एग्जाम ट्रेनिंग भी क्लियर करनी होगी. चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध है. बता दें कि बैंक PO परीक्षा का सिलेबस बहुत बड़ा है, और जो उम्मीदवार SBI PO भर्ती के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए पहला जरूरी काम एग्‍जाम के पैटर्न और सिलेबस की जानकारी करना है. 

  • 3/7

SBI PO भर्ती में तीन चरण होते हैं:

SBI PO Prelims
SBI PO Mains
Interview & GD
तीनों चरणों में सफल हुए उम्‍मीदवार अंतिम रूप से चयनित माने जाते हैं. फाइनल रिजल्‍ट मेन्‍स परीक्षा और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर ही तय किया जाता है.

Advertisement
  • 4/7

ऐसे करें तैयारी- 

एग्‍जाम को जानें: सबसे पहले आपको प्रीलिम्‍स परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस से बहुत अच्छी तरह से परिचित होना है. इसके साथ ही होने जा रही परीक्षा की जरूरी डेट्स भी देख लें. अपको पता होना चाहिए कि किस पेपर की तैयार के लिए कितना समय मिलेगा. 

ड्राफ्ट तैयार करें: सिलेबस और पैटर्न को जानने के बाद, कमजोर और मजबूत विषयों को अलग करते हुए पूरे सिलेबस को कवर करते हुए एक महीने का टाइम टेबल बनाएं. अपनी क्षमताओं के अनुसार टॉपिक्‍स को समय दें. ध्‍यान रहे कि एग्जाम में सेक्शनल और ओवरऑल कट ऑफ होता है, इसलिए हर सेक्शन को सही तरीके से तैयार करना बहुत जरूरी है, और हो सके तो हर टॉपिक को पूरी तरह से कवर करना चाहिए.
 

  • 5/7

पढ़ना शुरू करें: अपने तय टाइम टेबल के अनुसार पढ़ना शुरू करें. अंग्रेजी भाषा के कौशल को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है अंग्रेजी समाचार पत्र, पत्रिकाओं को पढ़ना. 

खबरों से अपडेट रहें: केवल किताबों से तैयारी करने के बजाय मीडिया पर भी नज़र बनाकर रखें. इससे आपकी जनरल अवेयरनेस के सेक्‍शन की तैयारी होती रहेगी. उम्मीदवारों को समाचार चैनल देखने चाहिए और हाल की घटनाओं से अपडेट रहने के लिए न्‍यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए.

नोट्स बनाएं: यह भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण आदत है क्योंकि नोट्स बनाने से मेमोरी रिटेंशन में भी सुधार होगा और उसी नोट्स का उपयोग रिवीजन के समय भी किया जा सकता है.

मॉक टेस्‍ट दें: तैयारी का सबसे जरूरी हिस्‍सा है मॉक टेस्‍ट का अभ्‍यास करना. ऑनलाइन मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से ही एग्‍जाम की सही तैयारी करना संभव है. 

  • 6/7

बगैर कोचिंग के कैसे करें तैयारी 
SBI PO परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्‍त स्‍टडी मैटेरियल ऑनलाइन उपलब्‍ध है. अपने डाउट्स क्लियर करने के लिए आप सॉल्‍व्‍ड पेपर्स का इस्‍तेमाल करें और अंत में ऑनलाइन मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें. चूंकि एग्‍जाम में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी इसलिए एक्‍यूरेसी बेहद जरूरी है. सेक्‍शन वाइस टाइम मैनेजमेंट की आदत डालने के लिए भी मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस सबसे कारगर तरीका है. प्रैक्टिस के दौरान यह समझ लें कि कौन से सेक्‍शंस आपके लिए आसान हैं और कौन से मुश्किल. एग्‍जाम में आसान से मुश्किल की तरफ बढ़ते हुए ही पेपर अटेम्‍प्‍ट करें.

Advertisement
  • 7/7

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएट डिग्री होनी जरूरी है. जो कैंडिडेट अपने ग्रेजुएट कोर्स के फाइनल ईयर या सेमेस्टर में हैं, वे भी इस शर्त के अधीन आवेदन कर सकते हैं कि, यदि उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें 31 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले स्नातक परीक्षा पर करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष आयोजित की गई है जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को रिलेक्‍सेशन भी दिया जाएगा.

चयनित उम्मीदवारों को चार अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ 27,620 रुपये के बेसिक पे पर नौकरी पर रखा जाएगा. चयनित कैंडिडेट्स का वेतन 23,700 रुपये से 42,020 रुपये के ब्रैकेट में होगा. उम्मीदवार DA, HRD, CCA और अन्य भत्ते पाने के लिए पात्र होंगे. चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय 2 लाख रुपये के एक बांड पर हस्ताक्षर करने होंगे. बांड के अनुसार, उम्मीदवारों को कम से कम तीन साल की अवधि के लिए बैंक की नौकरी करनी होगी.

Advertisement
Advertisement