Teacher Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने स्कूल और जन शिक्षा विभाग के तहत सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 335 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन दिसंबर 2021 से जारी हैं, जबकि इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज 02 जनवरी 2022 है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके साथ ही दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर कोर्स या एकीकृत छह वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर्स डिग्री धारक ही इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
उम्मीदवारों को बी.एड. होना चाहिए या राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा बी.एड के समकक्ष मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री या डिप्लोमा भी वांछनीय योग्यता है, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज या संस्थान से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की गई हो.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन पदों के लिए अंतिम रूप से चुने जाने वाले कैंडिडेट्स को पे- मैट्रिक्स स्तर -10 और सेल -01 में सामान्य महंगाई और अन्य भत्ते दिए जाएंगे. ध्यान दें कि जिन लोगों ने पूर्व में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2021-22 के विज्ञापन संख्या 16 के तहत आवेदन किया है, उन्हें नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
निर्धारित आयुसीमा के अनुसार ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिकत तथा 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि, आयोग द्वारा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
उम्मीदवारों का चयन करियर असेसमेंट और पर्सनैलिटी टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. भर्ती के लिए कोई अन्य लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. कैंडिडेट्स पर्सनल टेस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे जिसके बाद अंतिम चयन होगा.
पर्सनल टेस्ट में कुल 100 नंबरों की मार्किंग होगी. इन 100 नंबरों में से, करियर मूल्यांकन 70 नंबरों का होगा और व्यक्तित्व परीक्षण/ साक्षात्कार 30 अंकों का होगा. करियर मूल्यांकन में उम्मीदवारों के एकेडमिक रिकॉर्ड चेक किए जाएंगे. एक्सपीरिएंस धारक उम्मीदवारों को वरीयता भी दी जा सकती है.
आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.