Advertisement

करियर

UPSC: 4 बार फेल होकर 5वीं बार में बनीं IAS,बताया- प्री के लिए जरूरी टॉपिक

aajtak.in
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/8

यूपीएससी की परीक्षा चने चबाने के बराबर है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे जानते हैं, इसे पास करने में कितनी कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. आज हम आपको ऐसी एक लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इस परीक्षा में चार बार फेल हुई और पांचवीं बार में सफलता हासिल की.

  • 2/8

इस लड़की का नाम रुचि बिंदल है. साल 2019 में रुचि ने  यूपीएससी परीक्षा पास की और 39वीं रैंक हासिल की थी.

  • 3/8

आपको बता दें, 4 अक्टूबर को यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा का आयोजन किया जाना है. ऐसे में रुचि ने प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी की स्ट्रेटजी के बारे में बताया. रुचि ने कहा, UPSC 2019 की परीक्षा मेरा पांचवां प्रयास था, जिसमें मैं सफल रही. शुरू के तीन प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा पास नहीं हो पाई थी, वहीं चौथे प्रयास में मेंस परीक्षा में असफल रही. पांचवें प्रयास में तीनों स्टेज (प्री, मेंस, इंटरव्यू ) पास कर लिया था.

 

Advertisement
  • 4/8

दिल्ली नॉलेज ट्रैक बात करते हुए रुचि ने बताया अगर आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो फोकस के साथ पढ़ाई करें, साथ ही लगातार प्रैक्टिस करना न भूलें.

 

  • 5/8

उन्होंने कहा, मैं पांच बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो चुकी हूं और ये बात बखूबी जान चुकी हूं, तैयारी करने से पहले सोर्सेज को इकट्ठा कर लेना चाहिए, जिनकी मदद लेकर पढ़ाई करनी है. लेकिन इस बात का खास ध्यान रखना है कि एक ही विषय के बहुत सारे सोर्स इकट्ठा न करें. वरना आप कंफ्यूज हो जाएंगे.

  • 6/8

रुचि ने बताया, एनवायरमेंट विषय प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. इसी के साथ एनवायरमेंट के करंट अफेयर के बारे मे खूब पढ़ना चाहिए, क्योंकि बहुत सारे प्रश्न "section for environment" से आते हैं.

Advertisement
  • 7/8

इकोनॉमिक्स के बारे में बात करते हुए रुचि ने बताया, मेरा इस विषय का बेसिक 11वीं-12वीं में कवर हो गया था, लेकिन करंट अफेयर  के बारे में इकोनॉमिक्स सर्वे और इकोनॉमिक्स बजट से पढ़ा था. उन्होंने बताया, इकोनॉमिक्स सर्वे को पढ़ने का एक अलग तरीका होता है. दरअसल सर्वे में मौजूद हर एक टर्म जैसे,  cases of ratio, forest reserve,  balance of payment, इन सब शब्दों की डेफिनेशन याद कर लीजिए और देखें कि इन शब्दों से संबंधित कोई करंट अफेयर से जुड़े मुद्दे हैं या नहीं.  ऐसा करने से आपका इकोनॉमिक्स काफी अच्छे से कवर हो जाता है. इसी के साथ बजट से जुड़ी स्कीम को अच्छे से पढ़ लें.

 

  • 8/8

कैसे करें पेपर सॉल्व

रुचि ने कहा, पेपर सॉल्व करना एक आर्ट है.  जिसकी स्ट्रेटजी आपको बहुत अच्छे से पता होनी चाहिए. सबका पेपर सॉल्व करने का तरीका अलग- अलग होता है, ऐसे में मेरी स्ट्रेटजी रहती है कि ज्यादा से ज्यादा सवालों के आंसर लिखना, साथ ही उन सवालों के आंसर सबसे पहले लिखना जिसमें मैं 100% श्योर होती हूं.

 

Advertisement
Advertisement