UPSC DAF form 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने upsc.gov.in पर प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों को सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म 1 (DAF 1) भरना होगा. जानें कैसा होता है ये फॉर्म, क्यों जरूरी है इसे ठीक से भरना, कैसे इससे खुलता है इंटरव्यू का दरवाजा.
आईएएस रियाज बताते हैं कि इन दोनों फॉर्म को बहुत सावधानी से भरना चाहिए. डीएएफ 1 की पूरी इन्फॉर्मेशन इंटरव्यू पैनल और इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास जाती है. इसमें आप जो भी भरते हैं, उसी से इंटरव्यू में आपसे सवाल पूछे जाते हैं. वहीं डीएएफ 2 की जानकारी सिर्फ इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास रहती है. वो बताते हैं कि पहले एक ही होता था, अब दो साल पहले से ये अब दो फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है. इसमें से डीएएफ 1 प्रीलिम्स के रिजल्ट के बाद और डीएएफ 2 मेन्स पास करने के बाद भरना होता है.
पहले समझें एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में
टॉपर सृष्टि ने फॉर्म भरने के टिप्स देते हुए कहा कि जब भी आप फॉर्म भरें उसे पहले समझ लें, जान लें. उसके बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें. साथ ही फॉर्म के किस कॉलम में क्या भरना है उसके बारे में आराम से सोचकर लिखें. ताकि उससे संबंधित कोई भी सवाल पूछे जाएं उसका जवाब अच्छे से दे सकें.
क्या भरें और क्या नहीं
फॉर्म में आपसे हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में पूछा जाता है. आप फॉर्म में जो कुछ भी भर रहे हैं, ये बात ध्यान में रखें कि ये फॉर्म ही आपकी छवि बोर्ड को दर्शाएगा. सृष्टि ने बताया कि फॉर्म में ऐसा कुछ भी न लिखें, जिसके बारे में आप श्योर नहीं हैं. सृष्टि ने उदाहरण देते हुए बताया कि मुझे गाना सुनना पसंद था, लेकिन गाने के बारे में कुछ टेक्निकल बातें पता नहीं थीं. ऐसे में मैंने अपनी ये हॉबी एप्लीकेशन फॉर्म में नहीं लिखी. जिसके बाद मैंने वही मेंशन किया, जिसके बारे में श्योर थी. इसलिए आप ये तय करें क्या भरना है और क्या नहीं. क्योंकि फॉर्म भरने के लिए काफी समय दिया जाता है. आप शांत मन से फॉर्म भरें.
(प्रतीकात्मक फोटो)
सृष्टि ने बताया कि आप DAF फॉर्म को बिल्कुल भी हल्के में न लें. एक यही पर्चा है जो बोर्ड मेंबर्स को बताता है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है. यही पर्चा तय करता है कि आप IAS, IPS बनने के काबिल हैं या नहीं.
भरने से पहले करें लिखने की प्रैक्टिस
लिखने को सबसे अच्छी आदत माना गया है. सृष्टि ने बताया कि फॉर्म को डायरेक्ट न भरें. पहले फॉर्म भरने की प्रैक्टिस करें. उसके बाद ही फॉर्म को फाइनल भरें. जब आप एप्लीकेशन फॉर्म में अपना बैकग्राउंड, हॉबी, पढ़ाई से जुड़ी बातें भरते हैं तो पहले एक पेपर पर भी नोट कर लें और इंटरव्यू में जाने से पहले जरूर पढ़ें. ताकि बोर्ड मेंबर इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछें तो आप आसानी से जवाब दे सकें.
यूपीएससी के लिए यहां लें मदद
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी मदद के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल कर आयोग से सीधे संपर्क कर सकते हैं. सभी कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
011-23385271
011-23098543
011-23381125