Advertisement

UKPSC में 138 वैकेंसी, 25 अक्टूबर से पहले करें एप्लाई

उत्तराखंड पब्ल‍िक सर्विस कमीशन (UKPSC) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. उम्‍मीदवार 25 अक्‍टूबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

 UKPSC UKPSC
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

उत्तराखंड पब्ल‍िक सर्विस कमीशन (यूकेपीएससी) ने 138 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.

पदों का नाम:
डिप्टी कॉलेज युके सिविल सर्विस एग्जीक्यूटिव ब्रांच, पदों की संख्‍या: 05
डिप्टी एसपी, पदों की संख्‍या: 17
डिस्‍ट्रि‍क्ट कमांडेंट होम गार्ड होम डिपार्टमेंट, पदों की संख्‍या: 02
जेल सुप्रीडेंटेंट/कारागार अधीक्षक, पदों की संख्‍या : 02
एसिसटेंट कमीशनर फाइनेंस डिपार्टमेंट/सहायक आयुक्त वित्त विभाग, पदों की संख्‍या: 32

Advertisement

ग्रेजुएट पास के लिए निकली है 3 हजार वैकेंसी

फाइनेंस ऑफिसर/वित्त अधि‍कारी, पदों की संख्‍या: 10
एडिटर/संपादक सूचना विभाग: 01
एसिसटेंट रजिस्टर कॉपरेटिव डिपार्टमेंट, पदों की संख्‍या: 01
सहायक नगर आयुक्त, पदों की संख्‍या: 09
सहायक नगर नियोजक आवास विकास विभाग, पदों की संख्‍या: 02
वाणिज्य कर अधि‍कारी, पदों की संख्‍या: 51
फीचर राइटर, पदों की संख्‍या: 02
जिला सूचना अधि‍कारी, पदों की संख्‍या: 01
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधि‍कारी, पदों की संख्‍या: 02

12वीं पास के लिए वैकेंसी, सैलरी 20 हजार रुपये

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना आवश्यक है.

उम्र सीमा: 42 साल से कम

चयन प्रकिया: उम्‍मीदवारों का चयन लिखि‍त परीक्षा या इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा.

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement