Advertisement

ये 7 चीजें ऑफिस में बेहतर काम करने में करेंगी हेल्प

ऑफिस में इन चीजों को रखेंगे अपने पास, नहीं आएगी काम करने में दिक्कत

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

किसी भी काम को बढ़िया करने के लिए काम करने की जगह बिल्कुल ठीक होनी चाहिए. अगर आप चाहते हैं ऑफिस में आपका काम बेहतर हो और किसी तरह की दिक्कत हो, तो अपने डेस्क के पास इन चीजों को जरूर रखें. आइए जानते हैं ऐसी 7 चीजों के बारे में जिन्हें डेस्क के पास रखने से आप आराम से काम कर सकते हैं.

Advertisement

- फोन चार्जर

आपकी डेस्‍क में फोन चार्जर का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि ऑफिस में दूसरों से मांगने से अच्छा है आप अपना फोन चार्जर रखें.

इंटरव्यू में काम आएंगे ये 6 'C', जरूर मिलेगी सफलता

- स्‍लीपर

अक्‍सर लेट नाइट वर्क के दौरान या फिर ऑफिस टाइम में ब्रेक के लिए स्‍लीपर पहनना आपको आराम देता है. इसलिए आप अपने डेस्क के नीचे स्लीपर रख सकते हैं.

- स्‍टेन रिमूवर

कॉफी, चाय पीने के दौरान इनके गिरने का डर भी होता है. ऐसे में आपके कपड़े खराब हो इससे पहले अच्‍छा होगा आप हमेशा अपने पास स्‍टेन रिमूवर रखें.

- नैपकिन

खाने-पीने के दौरान नैपकिन का यूज हमेशा रहता है. ऐसे में जरूरी है आप अपने साथ नैपकिन रखें.

- हेयर बैंड

ये समस्या अक्सर लड़कियों के साथ होती है. कई बार काम करते समय खुले बाल परेशानी कर देते हैं. ऐसे में हेयर बैंड बहुत काम आता है.

Advertisement

खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो अपनाएं ये जरूरी टिप्स

- पेन-पेपर

चीजों को नोट डाउन करने के लिए पेन और पेपर बहुत जरूरी है. पेन और पेपर डेस्‍क में होने वाली सबसे जरूरी चीज होती है.

- कैलेंडर-घड़ी

वक्‍त के साथ चलना बहुत जरूरी है. इसलिए अपनी डेस्‍क पर कैलेंडर-घड़ी जरूर रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement