Advertisement

JEE के बाद 13 सितंबर को होगी NEET की परीक्षा, छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

JEE मेंस परीक्षा के बाद अब मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा (NEET 2020) का आयोजन 13 सितंबर को होगा. परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया जा रहा है. जानें- छात्रों को परीक्षा केंद्र पर कैसी सुविधाएं मिलेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

JEE मेंस परीक्षा का रविवार को आखिरी दिन है. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा (NEET 2020) का आयोजन 13 सितंबर को करेगी. इस परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.  

बता दें, जेईई और नीट परीक्षा  कोरोना संकट के बीच आयोजित की जा रही है, ऐसे में छात्रों ने सरकार से मांग की थी परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया जाए, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला. जेईई परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की गई है. वहीं अब 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होगी.

Advertisement

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था, परीक्षा तय समय पर होगी. तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. इसी के साथ सरकार जानती है कि परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया जा रहा है. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. क्योंकि हमारे लिए हर छात्र की सेहत महत्वपूर्ण है.

एनटीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, परीक्षा हॉल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर और अंदर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, ताकि उम्मीदवार जब परीक्षा के दिन केंद्र पहुंच जाए, उस समय भीड़ जमा न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी के साथ खड़े हो सकें. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में क्या करना है और क्या नहीं. इससे संबंधित एक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

Advertisement

परीक्षा केंद्र के प्रवेश गेट और परीक्षा हॉल के अंदर हर समय हैंड सैनिटाइटर उपलब्ध कराना, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड की जांच करने की प्रक्रिया को बदलना, परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने से लेकर एनटीए ने कई नियमों में बदलाव किए हैं. सभी उम्मीदवारों को मास्क के साथ परीक्षा केंद्रों में जाने के लिए कहा जाएगा, एक बार जब वे सभी केंद्र में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें परीक्षा एग्जामिनेशन अथॉरिटी द्वारा प्रदान किए गए मास्क का उपयोग करना होगा.

अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार को प्रवेश के समय थ्री-प्लाई मास्क  दिया जाएगा. आपको बता दें, कई इलाके ऐसे हैं जहां बाढ़ आई है, ऐसे में यहां के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचना कठिन है.

वहीं छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने  आश्वासन दिया है कि वे उन्हें परिवहन की सुविधा प्रदान करेंगे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पूर्व छात्रों और छात्रों ने भी एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसमें उम्मीदवारों की जरूरत के हिसाब से परीक्षा केंद्रों पर परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है.

कोलकाता में मेट्रो 13 सितंबर को NEET उम्मीदवारों के लिए विशेष सेवा चलाने की योजना बना रहा है ताकि परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिल सके.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement