Advertisement

एयर इंडिया में वेकैंसी, 31 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई

एयर इंडिया ने असिस्टेंट सुपरवाइजर पद के लिए आवेदन मांगा है. 31 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई.

Apply in Air India Apply in Air India
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

एयर इंडिया इंजिनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड ने असिस्टेंट सुपरवाइजर के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

कुल वेकैंसीः हैदराबादः 16

बैंगलुरूः 4

चेन्नईः 4

कोच्चि: 1

कुल पदः 25

पद का नामः असिस्टेंट सुपरवाइजर

योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BSc/BCom/BE/BTec जिसमें कम से कम एक साल का कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स रहा हो.

Advertisement

उम्र सीमाः 33 साल

पे स्केलः 15,180 प्रति महीना

चयन प्रक्रियाः स्किल टेस्ट और इंटरव्यू

आवेदन का तरीकाः उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ एप्लिकेशन फॉर्म इस पते पर भेज दें. 'The General Manager (Engineering), Air India Engineering Services Limited, MRO Complex, Near RGIA Gate No-3, Shamshad, Hyderabad-500409.'

आवेदन की अंतिम तारीखः 31 अक्टूबर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement