Advertisement

क्रि‍केटर रहाणे की ये 7 बातें दिलाएंगी उन जैसी सफलता...

सफलता किसी प्लेट में रखी नहीं मिलती. इसके लिए आपको खुद को झाेंकना पड़ता है, जैसा रहाणे ने किया. आप भी उन जैसा बनना चाहते हैं तो ये हैं उनके सक्सेस सीक्रेट्स...

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

आंजिक्य रहाणे आज भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी का नाम है जिसने राहुल द्रविड़ के बाद इंडियन क्रिकेट टीम (टेस्ट), वन डे और ट्वेंटी-ट्वेंटी में समान रूप से परफॉर्म किया है. शांत और सरल भाव से टीम हित में परफाॅर्म करने वाले रहाणे की आज पूरी दुनिया मुरीद है.

जानें वे किन विकट परिस्थितियों से होते हुए यहां तक पहुंचे और ऐसी शानदार सफलता पाने के लिए अाप उनसे क्या सीख सकते हैं -

1. रुक जाना नहीं कहीं हार के...
हम आपको बताते चलें कि रहाणे रोज डोंबिवली से आजाद मैदान आना-जाना करते थे. भारी सी क्रिकेट किट को कंधे पर टांगे वे रोज 4 घंटे तक रास्ते में ही रहते. आज उनकी यह सारी मेहनत और आवाजाही उन्हें पेबैक कर रही है. वे भारतीय क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा हैं.

2. किसी भी तरह के प्रेशर में शांत बने रहें...
रहाणे का कहना है कि एक टीम में अलग-अलग मिजाज के लोग रहते हैं. कुछ बेहद गर्म मिजाज के लोग तो वहीं कुछ शांत. वे अपनी आक्रामकता को बचाए रखते हैं और जरूरत पड़ने पर बल्ले से प्रकट करते हैं. कहने का मतलब है कि किन्हीं भी विपरीत परिस्थितियों में आपा न खोएं और जिंदगी के प्रति सकारात्मक बने रहें.

3. पहले से करें प्लानिंग...
कहते हैं कि जिंदगी हर बार मौके नहीं देती. इसे बेहतर बनाने के लिए आपको प्री-प्लानिंग करनी होती है. मौके बनाने पड़ते हैं. सिचुएशन के हिसाब से ऐक्ट करना होता है. जैसे कि कोई गेंद फेंकी गई हो, तो आपको भी उस गेंद के हिसाब से स्टांस बदल कर खेलना पड़ता है.

4. रिजल्ट के बजाय रुटीन और प्रोसेस पर ध्यान दें...

रहाणे सफलता-असफलता को लेकर बहुत साफ हैं. वे कहते हैं कि रिजल्ट के बजाय तैयारी, रूटीन और प्रॉसेस का विशेष खयाल रखना पड़ेगा. इन सारी चीजों का खयाल रखने पर रिजल्ट ऑटोमैटिकली बेहतरीन आता है.

5. हालात के हिसाब से खुद को ढालना...
ट्रेनिंग और बेसिक्स का खयाल रखने पर आप इस बात से भली-भांति परिचित हो जाते हैं कि टिपिकल और क्रिटिकल कंडि‍शन्स से खुद को कैसे बाहर निकाल सकते हैं. ऐसा करने पर सफलता आगे बढ़ कर आपके कदम चूम लेती है.

6. अलग-अलग मिजाज के लोगों से तालमेल बिठाना...
अब आप सभी इस बात से तो वाकिफ ही होंगे कि क्रिकेट एक टीम स्पोर्ट्स है. टीम में कई तरह के लोग होते हैं. कुछ की आक्रामकता मैदान पर दिख जाती है तो वहीं कुछ तमाम प्रेशर वाले सिचुएशन में भी शांत और सहज बने रहते हैं. यहां आप हर शख्स से कुछ-न-कुछ सीखते ही रहते हैं.

7. हर तरह की सिचुएशन के लिए तैयार रहना...
रहाणे बताते हैं कि टेस्ट में लाल गेंद इस्तेमाल होती है और वनडे व ट्वेंटी-ट्वेंटी में सफेद गेंद, लेकिन इस बीच पिंक (गुलाबी) गेंद के इस्तेमाल होने की बातें कही जा रही हैं. टेस्ट क्रिकेट के भी डे-नाइट होने के आसार हैं. वे कहते हैं कि जिंदगी की पिच पर अच्छा करने के लिए आपको हमेशा खुद को अपडेट रखना होगा. जिंदगी हर रोज नए चैलेंज सामने लाती है और  सफल होने के लिए आपको विशेष रूप से सतर्क होना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement