Advertisement

गुजरात लोक सेवा आयोग में आज से 315 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, मार्च में होगा प्रीलिम्स एग्जाम

इनमें वर्ग तीन में वैज्ञान‍िक अधिकारी (भौतिक समूह) के 21 पद, उप सहायक मोटर वाहन निरीक्षक 153 पद, अतिरिक्त सहायक इंजीनियर (सिविल) 23 पद घोषित किए गए हैं. इसके अलावा डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (लॉ) के लिए 40 पदों और गांधीनगर नगर निगम के लिए 45 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

गुजरात लोक सेवा आयोग में आज से 315 पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है. वर्ग-1 से वर्ग-3 तक के 315 पदों के लिए यह भर्ती होगी. ज्यादातर पदों पर दिसंबर 2025 तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने कक्षा 1 से 3 तक के विभिन्न पदों के लिए भर्ती जारी की है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (15 अक्टूबर) से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक गुजरात सरकार की OJAS GPSC वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए जुलाई 2026 तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.आयोग ने जो घोषणा की है, उसके मुताबिक अगले साल मार्च महीने में प्राथमिक परिक्षा का आयोजन करेगा. ज्यादातर पदों में फ्रेशर्स आवेदन कर पाएंगे क्योंकि वहां काम के अनुभव की जरूरत नहीं है. कुछ पदों पर 2 से 4 साल तक का अनुभव मांगा गया है.

Advertisement

जीपीएससीने विज्ञापन संख्या 47/2024-25 से 67/2024-2025 के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा है. जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिक समूह) वर्ग-3 के 21 पद, उप सहायक मोटर वाहन निरीक्षक वर्ग-3 के 153 पद, अतिरिक्त सहायक एन्जीनीयर (सिविल) वर्ग-3 के 23 पद घोषित किए गए हैं. इसके अलावा डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (लॉ) के लिए 40 पदों और गांधीनगर नगर निगम के लिए 45 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. इन सभी पदों को मिलाकर जीपीएससी ने कुल 315 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement