Advertisement

Arogya Vibhag Recruitment 2021: महाराष्ट्र में 2725 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Arogya Vibhag Recruitment 2021: आरोग्य विभाग की इस भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट arogya.maharashtra.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदक 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. 

Arogya Vibhag Recruitment 2021 Arogya Vibhag Recruitment 2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

Arogya Vibhag Recruitment 2021: महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बंपर भर्ती निकली है. महाराष्ट्र लोक स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Public Health Department) ने राज्य के आरोग्य विभाग में 2725 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती ग्रुप सी के तहत आने वाले कई अलग-अलग पदों के लिए निकाली गई है. आरोग्य विभाग की इस भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट arogya.maharashtra.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदक 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

Arogya Vibhag Vacancy 2021 Details: पदों का विवरण
 

> स्टाफ नर्स- 1327
> फार्मास्युटिकल ऑफिसर- 185
> नेत्र रोग विशेषज्ञ- 142 पद
> एक्स-रे टेक्नीशियन - 140 पद
> लैब साइंटिस्ट ऑफिसर - 129 पद
> जूनियर क्लर्क- 116 पद
> कुशल शिल्पकार- 41 पद
> लैब असिस्टेंट - 36 पद
> हाउसकीपर-ड्रेसर- 08
> स्टोर गार्ड- 12 पद
> ब्लड बैंक तकनीशियन- 40 पद
> डाइटिशियन- 13 पद
> ईसीजी टेक्नीशियन- 11 पद
> दंत चिकित्सा- 20 पद
> डायलिसिस टेक्नीशियन - 03 पद
> टेलीफोन ऑपरेटर- 17 पद
> ड्राइवर- 55 पद
> दर्जी- 11 पद
> प्लम्बर- 10 पद
> बढ़ई- 12 पद
> वार्डन या हाउसकीपर - 06 पद
> आर्काईविस्ट- 12 पद
> इलेक्ट्रीशियन- 31 पद
> सीनियर टेक्निशियन असिस्टेंट- 02 पद
> लाइब्रेरियन- 03 पद
> शॉर्टहैंड राइटर और अन्य - 23 पद
> कुल पदों की संख्या - 2725 पद

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. आधिकारिक सूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए 10वीं पास, 12वीं पास, आईटीआई (ITI), डिप्लोमा और ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.

आरोग्य विभाग भर्ती 2021 के नोटिस को देखने के लिए यहां क्लिक करें.

भर्ती का डीटेल्ड नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement