
असम पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड (APDCL) में 1957 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
पदों के नाम
ऑफिस कम फील्ड असिस्टेंट, सहायक असिस्टेंट, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर और ड्राइवर
पदों की संख्या
1957 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th, ITI, B.Com, ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा
ऑफिस कम फील्ड असिस्टेंट, सहायक असिस्टेंट, के लिए 18 से 44 साल, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए 21 से 44 साल और ड्राइवर के लिए 18 से 44 साल है.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
अंतिम तारीख
12 सितंबर 2018.
सैलरी
12400 – 47400 रुपये औक 16800 – 60500 रुपये है.
जॉब लोकेशन
गुवाहटी (असम)
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार APDCL की आधिकारिक वेबसाइट www.apdcl.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नोट: वैकेंसी संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.