Advertisement

RPSC Exam: पेपर लीक से बचने के लिए भजनलाल सरकार ने उठाए ये कदम

RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) रविवार यानी 07 जनवरी 2024 को असिस्टेंट प्रोफेसर, पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन) और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) पदों की भर्ती के लिए सामान्य अध्ययन पेपर-III आयोजित करेगा.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की फाइल फोटो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

RPSC Exam: राजस्थान सरकार ने रविवार यानी 07 जनवरी 2024 को आरपीएससी की विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने कई कदम उठाए हैं. पेपर लीक की घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी ने गहलोत सरकार को खूब घेरा था लेकिन अब बीजेपी पेपर लीक माफिया और नकलचियों को लगाम कसने के लिए कई कड़े इंतजाम किए हैं. उन्होंने पेपर लीक मामले में विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन करने का फैसला लिया था, ताकि भविष्य में पेपर लीक की घटना नहीं हो.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) रविवार यानी 07 जनवरी 2024 को असिस्टेंट प्रोफेसर, पुस्तकालयाध्यक्ष (लाइब्रेरियन) और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) पदों की भर्ती के लिए सामान्य अध्ययन पेपर-III आयोजित करेगा. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. 

पेपर लीक माफिया पर पेनी नजर
गहलोत सरकार में पिछली बार आरपीएससी का पेपर लीक होने से युवाओं में नाराजगी है, लेकिन इस बार बीजेपी की भजनलाल सरकार कोई ढील नहीं छोड़ना चाहती. पेपर लीक माफिया पर नकेल कसने के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही परीक्षार्थियों को पास कराने के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहने की सलाह दी है. भाजपा सरकार के शासनकाल में पहली चयन परीक्षा के लिए सुरक्षा उपायों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की और विभिन्न एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है. इसे देखते हुए 750 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.

Advertisement

फ्री बस सेवा
गुरुवार को राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक मथमल डिडेल ने परिवहन व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं. परीक्षार्थियों को स्थाई/अस्थाई बस स्टैंड, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, बसों के मेंटीनेंस, बुकिंग विंडो और चालक-परिचालकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चिक करने को कहा गया है. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी दिखाकर फ्री यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ये सुविधा परीक्षा से एक दिन पहले से लेकर परीक्षा के एक बाद तक उपलब्ध रहेगी. प्रबंध निदेशक ने यह भी कहा कि 1 से 3 जनवरी के बीच जाम और विरोध प्रदर्शन के कारण रद्द की गई बसों के यात्रियों के रिफंड की प्रक्रिया करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

इंटरनेट सेवा बंद
कोटा शहर में परीक्षा के लिए 64 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जहां 2100 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इस बीच कोटा संभाग कार्यलय संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गृह विभाग के आदेश पर कोटा में इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्देश दिया है. 7 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवा रहेगी. यह फैसला परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर आदि पर भ्रामक जानकारी फैलने से रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है. इस बीच कोटा शहर में सभी थाना क्षेत्रों में लीज लाइन, ब्रॉड बैंड को छोड़कर 2G/3G/4G/5G डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हॉट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाएं बंद रहेंगी.

Advertisement

बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक को लेकर सियासत अक्सर गर्म रहती है. एक अनुमान के मुताबिक, राज्य में पिछले साढ़े चार साल में पेपर लीक के 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पेपर लीक के कारण ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था. इसका सामान्य ज्ञान का पेपर दिसंबर 2022 में हो चुका है, लेकिन पेपर लीक के कारण आयोग ने इसे निरस्त कर दिया, जो अब ये पेपर 30 जुलाई को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement