
Bihar SHS Recruitment 2020: बिहार के राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (State Health Society, SHS) ने 865 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के लिए 30 मार्च 2020 तक अप्लाई किया जा सकता है. यह वैकेंसी सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के पद के लिए निकाली गई है. इसके लिए जारी नोटिफिकेशन योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 30 मार्च 2020 की शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, 30 मार्च तक ही भुगतान शुल्क भी जमा किए जाएंगे. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के नाम का एडमिट कार्ड 12 मई को जारी हो जाएगा. इसके बाद 31 मई 2020 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें- SARKARI NAUKRI 2020: बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें डिटेल्स
पात्रता
सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 2 साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य है. साथ ही बिहार नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा रजिस्ट्रेशन भी आवश्यक है.
आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए महिलाओं की आयु सीमा 18 से 37 वर्ष रखी गई है. चयनित उम्मीदवारों को 11,500 रुपये प्रति माह के तौर पर वेतन दिया जाएगा.
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार Bihar SHS Recruitment 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वैकेंसी से जुड़े नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें.