Advertisement

12वीं बोर्ड: आज है केमिस्ट्री का पेपर, इन बातों का रखें ख्याल

केमिस्‍ट्री के पेपर में इन बातों का ख्याल रखेंगे तो आएंगे 100 प्रतिशत नंबर.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

12वीं कक्षा बोर्ड में आज केमिस्ट्री का पेपर है. इस सब्जेक्ट में ज्यादातर स्टूडेंट्स घबरा जाते हैं और टेंशन ले लेते हैं. अगर आप केमिस्ट्री में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं, तो आपको प्लानिंग के साथ तैयारी करनी होगी.

जानिए कैसे करें केमिस्‍ट्री के पेपर तैयारी. अपनाएं ये टिप्‍स...

बनाएं फॉर्मूलों का एक चार्ट- अगर आप कैलकुलेशन में अच्‍छे हैं और आपको फॉर्मूले अच्‍छे से याद हो जाते हैं तो आप फिजिकल केमिस्‍ट्री में अच्‍छा स्‍कोर कर लेंगे. इसलिए महत्‍वपूर्ण फॉर्मूलों का एक चार्ट बनाकर ही तैयारी करें.

Advertisement

Board Exam 2018: परीक्षा में रखें खुद को रिलैक्स

ऐसे समझें थ्‍योरी पार्ट- केमिस्‍ट्री में जितना जरूरी फॉर्मूले याद करना है उतना ही जरूरी थ्‍योरी पार्ट को समझना है. इसलिए थ्‍योरी पार्ट को भी अच्‍छे से रिवाइज कर लें. कुछ महत्‍वपूर्ण चैप्‍टर्स जैसे इलेक्‍ट्रो केमिस्‍ट्री, केमिकल काइनेटिक्‍स एंड सॉल्‍यूशंस पर ज्‍यादा ध्‍यान दें.

बोर्ड परीक्षा के लिए मोदी ने दिए 10 सक्सेस मंत्र

इनऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री को समझें- केमिस्ट्री का पेपर दो खंडों में बंटा होता है. पहले खंड में फिजिकल और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से प्रश्न पूछे जाते हैं. ऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री में आप ज्यादा नंबर हासिल कर सकते हैं. बस आप बेसिक कॉसेप्‍ट को समझ लें. साथ ही रीजनिंग प्रश्‍नों की भी प्रैक्टिस करते रहें.

NEET में होना है पास, तो अभी शुरू कर दें ये काम

न्यूमेरिकल्स सवाल पर दें खास ध्यान- केमेस्ट्री के पेपर में न्यूमेरिकल्स प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर में इनका सवाल 5 से 9 नंबर का आता है. जिसमें आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement