Advertisement

बॉम्बे हाई कोर्ट ने निकालीं 4,629 पदों पर भर्तियां, 1.22 लाख रुपये तक होगा वेतन

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के कई जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर (ग्रेड -3), जूनियर क्लर्क और चपरासी सहित पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवारों को 18 दिसंबर 2023 तक अपने आवेदन जमा करने होंगे. बॉम्बे हाई कोर्ट की ऑफशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर आवेदन करना होगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के कई जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर (ग्रेड -3), जूनियर क्लर्क और चपरासी सहित पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवारों को 18 दिसंबर 2023 तक अपने आवेदन जमा करने होंगे. बॉम्बे हाई कोर्ट की ऑफशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर आवेदन करना होगा.

बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2023: रिक्तियों का विवरण
कुल 4629 पद खाली हैं, जिनमे से जूनियर क्लर्क के 2795 पद खाली हैं, चपरासी के 1266 और स्टेनोग्राफर के 568 पद रिक्त हैं. 

आवेदन के लिए आयु सीमा
पात्र उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. 

बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
स्टेप 1. बॉम्बे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2. उसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3. महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3), जूनियर क्लर्क और चपरासी/हमाल के रिक्त पदों को भरने के लिए 'केंद्रीय ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया' के तहत 'ऑनलाइन आवेदन करें' का चयन करें. 
स्टेप 4. रजिस्टर करें और आवेदन पत्र को पूरा करें.
स्टेप 5. आवश्यक आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 6. अपने रिकॉर्ड के लिए भरे हुए आवेदन का प्रिंट निकाल कर रख लें.

आधिकारिक सूचना वेतन विवरण के लिए सीधा लिंक
1. स्टेनोग्राफर (ग्रेड -3) - 38,600 रुपये से 1,22,800 रुपये
2. जूनियर क्लर्क - 19,900 रुपये से 63,200 रुपये
3. चपरासी / हमाल - 15,000 रुपये 47,600 रुपये

चयन प्रक्रिया
बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2023 के लिए चयन/नियुक्तियां सभी परीक्षाओं और साक्षात्कार राउंड में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएंगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बॉम्बे हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement