Advertisement

BPSC 66th Mains 2021 Exam Date: 06 अप्रैल से शुरू होंगे एप्लिकेशन, देखें पूरा शेड्यूल

BPSC 66th Main 2021 Exam Date: आयोग ने प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट 25 मार्च को जारी किए थे. कुल 8997 उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स एग्‍जाम में पास हुए हैं जो अब मेन एग्‍जाम में शामिल होने के लिए पात्र हैं.

BPSC 66th Mains 2021 Exam Date: BPSC 66th Mains 2021 Exam Date:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 30 अप्रैल है
  • मेन परीक्षा 05 जून 2021 को आयोजित की जानी है

BPSC 66th Main 2021 Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66th मेंस लिखित परीक्षा के लिए डेट्स जारी कर दी है. मेंस परीक्षा 05 जून 2021 को आयोजित की जानी है. मेंस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 06 अप्रैल से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्‍ट डेट 30 अप्रैल निर्धारित है जबकि आयोग के कार्यालय में हार्ड कॉपी जमा कराने की लास्‍ट डेट 07 मई है. इस संबंध में विस्‍तृत नोटिस आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्‍ध है.

Advertisement

आयोग ने प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट 25 मार्च को जारी किए थे. कुल 8997 उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स एग्‍जाम में पास हुए हैं जो अब मेंस एग्‍जाम में शामिल होने के लिए पात्र हैं. मेंस परीक्षा तीन परीक्षा सब्‍जेक्‍ट्स के लिए होगी. उम्‍मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, उपलब्‍ध 34 विषयों में से एक चुनना अनिवार्य है. परीक्षा 300 नंबरों की होगी. 

अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 750/- रुपये है जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपये निर्धारित है. मेन एग्‍जाम में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों को इंटरव्‍यू राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्‍यू के समय उम्‍मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्‍यूमेंट्स प्रस्‍तुत करने होंगे. भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 691 रिक्‍त पद भरे जाने हैं.

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement