Advertisement

BPSC Exam 2021 Postponed: आयोग ने स्‍थगित की प्रीलिम्‍स भर्ती परीक्षा, देखें नई डेट की जानकारी

BPSC Exam 2021 Postponed: एग्‍जाम इस वर्ष 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाना था. हालांकि, आयोग ने उस समय के आसपास होने वाले बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग अब पंचायत चुनावों के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा जिसकी आधिकारिक जानकारी bpsc.bih.nic.in पर जल्‍द जारी की जाएगी. 

BPSC Exam Postponed: BPSC Exam Postponed:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST
  • एग्‍जाम 31 अक्टूबर को आयोजित होना था
  • पंचायत चुनाव के चलते एग्‍जाम स्‍थगित किया गया

BPSC Exam 2021 Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बाल विकास परियोजना अधिकारी (प्रीलिम्‍स) प्रतियोगी परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इसके संबंध में नोटिस भी जारी किया है. जो उम्‍मीदवार चाइल्‍ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्‍ट ऑफिसर (CDPO) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले थे, वे वेबसाइट पर जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

BPSC CDPO Prelims 2021 एग्‍जाम इस वर्ष 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाना था. हालांकि, आयोग ने उस समय के आसपास होने वाले बिहार पंचायत चुनाव को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने जारी नोटिस में कहा कि वह CDPO परीक्षा की नई डेट बाद में जारी करेगा. नोटिस में उम्मीदवारों को किसी भी ताजा अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करने की सलाह भी दी गई है.

राज्य समाज कल्याण विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी के 55 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्‍स परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्‍ट/इंटरव्‍यू राउंड में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. आयोग अब पंचायत चुनावों के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा जिसकी आधिकारिक जानकारी bpsc.bih.nic.in पर जल्‍द जारी की जाएगी. 

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement